एआर रहमान (AR Rahman) भारत के बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर, सिंगर हैं. वह अपने शानदार गानों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. हालांकि इन दिनों वह अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu)संग तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्नी सायरा से शादी के 29 साल बाद तलाक की घोषणा की हैं. इस उम्र के पड़ाव में आखिर रहमान और उनकी पत्नी ये फैसला क्यों लिया है, फैंस के मन में ऐसे कई सवाल आ रहे हैं और सिर्फ एआर रहमान ही नहीं इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने शादी के कई सालों बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों है.
सभी जानते हैं बीते साल बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में अपनी पत्नी राजोशी से कई सालों बाद तलाक लिया और असम की रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी रचाई. वहीं, दूसरी ओर सुपरस्टार आमिर खान ने भी 16 साल के बाद अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग होने की घोषणा की थी. हालांकि वह आज भी परिवार की तरह अक्सर ही साथ दिखाई देते हैं. इस तरह के कई मामले देखने को मिल रहे हैं कि 50 साल की उम्र पार करने के बाद लोग अपने पार्टनर से अलग हो रहे हैं. वे अपनी 25 से 30-35 साल की लंबी शादी को समाप्त कर रहे हैं. कभी भारत में लंबी शादियां चलने की मिसाल दी जाती थी, लेकिन अब 50 या 60 साल की उम्र में आकर रिश्ते टूट रहे हैं.
यह भी पढ़ें- AR Rahman Birthday: कभी आत्महत्या के बारे में सोचते थे एआर रहमान, इस वजह से हिंदू से बने थे मुसलमान
जानें क्या है एआर रहमान और सायरा के अलग होने का कारण
इस मामले में दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर और साइकेट्रिस्ट डॉक्टर प्रेरणा कुकरेती बात करती हैं और कहती हैं कि इस उम्र के पड़ाव पर आने के बाद अलग होने के कई कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि, '' शादी एक ऐसे रिश्ता है, जिसके कई फेज होते हैं, इसमें कई पड़ाव आते हैं. जब शादी होती है, उस वक्त आप यंग होते हैं और आपके बीच प्यार भी होता है और तब आपके ऊपर कम जिम्मेदारियां होती हैं. साथ ही एक दूसरे के प्रति आकर्षण भी ज्यादा होता है. इस बीच आप पेरेंट्स बनते हैं, मां बच्चों में व्यस्त हो जाती हैं और पति अक्सर ही अपने कामों में, पैसे कमाने में व्यस्त होते हैं. यहां तक कि अपनी जिम्मेदारियां निभाने के बीच लोग भूल जाते हैं कि वो दोनों पति पत्नी है, लेकिन जब बच्चे अपने अपनी लाइफ में बिजी होते हैं तो आपको अकेलापन फील होता है.
यह भी पढ़ें- AR Rahman Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो का होगा तलाक, 29 साल बाद इस कपल की राहें क्यों हुईं जुदा
कपल की हुई थी अरेंज मैरिज
आपको बता दें कि एआर रहमान ने साल 1995 में पत्नी सायरा बानो संग शादी की थी. दोनों की अरेंज मैरिज थी और उनके तीन बच्चे हैं. उन्होंने कुछ सालों पहले ही अपनी बेटी खतीजा की शादी की थी. एआर रहमान इंडस्ट्री का बड़ा नाम है, जो कि ऑस्कर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. उन्होंने गाने जय हो के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा वह अभी तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AR Rahman और Saira के अलग होने की क्या है वजह? जानें क्यों टूट रही है 29 साल बाद शादी