डीएनए हिंदीःDNA लोगों के उनके पहली बार सेक्स करने के बारे में साफ-साफ जानकारी दे सकता है. इस बाबत कुछ साल पहले इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी थी. रिसर्च के मुताबिक, डीएनए की मदद से पता चल सकता है कि व्यक्ति किस उम्र में पहली बार सेक्स करने योग्य (DNA & Sex) होगा. शोधकर्ता बताते हैं कि इंसान के जीनोम में ऐसे 38 विशिष्ट स्थान होते हैं जो उस उम्र से जुड़े होते हैं. रिसर्च में सामने आया है कि इन वेरियंट वाले लोगों में 26 फीसदी लोगों का कॉलेज में दाखिला लेने की बहुत कम उम्मीद होती है. वहीं 33 प्रतिशत लोगों में जल्दी धुम्रपान शुरू करने की ज्यादा उम्मीद होती है. 

जानिए रिसर्च के बारे में 
यह जानकारी कुछ समय पहले नेचर जेनेटिक्स नाम की पत्रिका में एक रिसर्च प्रकाशित हुआ है. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के शोधकर्ता जॉन पेरी बताते हैं कि 'यौन संबंधों के लिए जहां सामाजिक और सांस्कृतिक कारक भी स्पष्ट रूप से अहम भूमिका निभाते हैं वहीं पहले यौन संबंध की उम्र जीन से भी प्रभावित होती है.

ये भी पढ़ेंः Summer Tips : इस गर्मी में बच्चों और New Born Babies का ऐसे रखें ध्यान!

ऐसे हुई थी रिसर्च
यौन व्यवहार के समय को प्रभावित करने वाले जीन पर किया गया यह एक बड़ा रिसर्च था. इसमें 1,25,000 से ज्यादा लोगों के डीएनए पर रिसर्च किया गया. 40-69 साल के वॉलंटियर्स ने जेनेटिक एनैलिसिस के लिए अपने ब्लड सैंपल दिए और बताया कि किस उम्र में उन्होंने पहली बार सेक्स किया था. इसके बाद शोधकर्ताओं ने विशिष्ट डीएनए वेरियंट्स और पहली बार सेक्स करने की उम्र के बीच संबंध देखा. 

ये भी पढ़ेंः Prithviraj : कितनी सच्ची है संयोगिता से प्यार करने की कहानी, जानिए फैक्ट्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Your DNA can tell when would you have first time sex
Short Title
DNA खोल सकता है आपके फर्स्ट टाइम सेक्स का राज़
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

DNA खोल सकता है आपके फर्स्ट टाइम सेक्स का राज़