डीएनए हिंदी: दुनिया भर में 22 अप्रैल को 'वर्ल्ड अर्थ डे' ( World Earth Day 2022 ) मनाया जाता है. इस दिन को पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित किया गया है. रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में इंसान कई तरह से अप्ने आस-पास के जनजीवन और पर्यावरण को प्रभावित करता है. तकनीक के विकास ने आबोहवा को बेहद नुकसान पहुंचाया है. इनकी वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग ( Global Warming ) को बढ़ावा मिल रहा है. यह ग्लोबल वॉर्मिंग लू, सूखा, बाढ़, तूफान के साथ-साथ प्रदूषण सरीखी कई तरह की समस्या लेकर आया है.
Air Pollution हर साल 70 लाख जानें लेता है
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण कारणों से हर साल करीब लाखों लोग मारे जाते हैं, जिनमें 70 लाख से अधिक केवल वायु प्रदूषण ( Air Pollution ) की वजह से जान गंवा देते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े में इस बात की पुष्टि हुई है कि दुनिया भर में रह रहे लगभग सभी लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं.
Tips Tips : घर में है तुलसी का पौधा तो भूलकर न करें ये Vastu Mistake
Pollution का कोई भी स्तर है जानलेवा
WHO की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रदूषण का निम्न स्तर भी जानलेवा है. रिपोर्ट के अनुसार पार्टिकुलेट मैटर फेफड़ों में प्रवेश करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है. इससे हृदय रोग, स्ट्रोक और सांस ( Breathing Problem ) लेने में समस्या आ सकती है. इसमें यह भी कहा गया है कि नाइट्रोजन ऑक्साइड या NO2 अस्थमा और सांस की अन्य बीमारियों का भी कारण बन सकता है.
डब्ल्यूएचओ ने सुरक्षित और किफायती सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के निर्माण और सख्त वाहन उत्सर्जन को लागू करने की सिफारिश की है. साथ ही स्वच्छ ऊर्जा और बिजली उत्पादन में निवेश करने और उद्योग प्रबंधन में सुधार सहित कई उपायों का सुझाव भी दिया है.
VIRAL Video: पायलट ने प्लेन में की ऐसी अनाउंसमेंट, सुनते ही बजने लगीं तालियां
क्या है World Earth Day इतिहास?
World Earth Day को 1970 में पहली बार मनाया गया था. फिर धीरे-धीरे दुनियाभर में मनाया जानें लगा और अब 192 देशों में यह दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की घोषणा 1969 में की गयी थी. यह दिन जीवनदायिनी धरती के प्रति सुरक्षात्मक रवैया अपनाने की याद दिलाता है. धरती है तो जीवन है.
(Disclaimer: यह लेख VOA पर प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
World Earth Day 2022:यह है धरती का हाल, 99% लोग ले रहे हैं जहरीली हवा में सांस