डीएनए हिंदी: जल्द ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. लेकिन इस बीच (Summer Vacation Tips ) माता-पिता यह भी ध्यान रखना होगा कि बच्चे गैजेट्स के बीच में ज्यादा न लझना जाएं. साथ ही वह सिर्फ टीवी या कार्टून देख कर उस समय ना बताएं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें क्रिएटिविटी ( Creativity in Children ) जगाने के लिए समर वेकेशन बड़ा बढ़िया समय है. ऐसे में आप कुछ ऐसा प्लान कर सकते हैं जिसमें बच्चों में क्रिएटिविटी बढ़ सकती है.
कहानियों का लें सहारा
बच्चों के मानसिक विकास और एटीट्यूड में बड़ा बदलाव लाने के लिए आप उन्हें किस्से या कहानियां ( Story Telling Habits ) सुना सकते हैं. भारतीय परंपरा, संस्कृति, पौराणिक कथाओं से जुड़े कई तथ्य आप उन्हें बता सकते हैं. इनके माध्यम से बच्चों में आप अपने अच्छे संस्कार भी डाल सकते हैं.
होमवर्क से हटकर कुछ ऐक्टिविटीज करने के लिए प्रोत्साहित करें
हॉलिडे होमवर्क के साथ-साथ आप बच्चों को घर के छोटे-छोटे काम करने के लिए कह सकते हैं. जैसे घर की सफाई या बगबानी इत्यादि. साथ ही आप उन्हें कुकिंग के कुछ गुण सिखा सकते हैं जैसे शिकंजी बनाना, सैंडविच बनाना आदि, इससे बच्चों में नए क्रीऐटिवटी भी आएगी और उनमें कुछ नया सीखने का उत्साह भी बढ़ेगा.
मोबाईल से हटकर उन्हें नई किताबें लाकर दें सकते हैं
माता-पिता बच्चों को नए बुक्स ( Story Books ) दिला सकते हैं, जिससे वह मोबाइल या गैजेट्स से दूर नई दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप उन्हें कॉमिक बुक या फेयरी टेल्स या अन्य कथाओं पर आधारित बुक्स खरीद कर दे सकते हैं. ऐसा करने से उनमें नई क्रिएटिविटी आएगी.
Eye Care Tips: गर्मियों में आंखें हो रही हैं लाल तो यूं करें बचाव
क्रिएटिव ऐक्टिविटीज का बनाएं हिस्सा
बच्चों के साथ माता-पिता कुछ क्रिएटिव एक्टिविटीज ( Creative Activities for Children ) भी कर सकते हैं. जैसे पेपर या वेस्ट मटेरियल से कुछ नया चीज बनाना या फिर बच्चों की इच्छा के अनुसार सिंगिंग, डांसिंग या पेंटिंग क्लासेस का उन्हें हिस्सा बना सकते हैं
आउट्डोर ऐक्टिविटी है बहुत जरूरी
समर वेकेशन में यह जरूरी होता है कि बच्चे आउटडोर खेलों ( Outdoor Games for Children ) का हिस्सा जरूर बनें. इससे उनमें फुर्ती और जोश दोनों बना रहता है. आप उनके साथ खो-खो, बैडमिंटन या फिर अन्य गेम खेल सकते हैं. इससे बच्चों में खेलकूद के प्रति रुचि भी बढ़ेगी साथ ही उनकी सेहत पर भी बेहतर असर होगा.
Vastu Tips: घर में क्लेश से बचना चाहते हों तो जूते-चप्पल ध्यान से उतारें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Summer Vacation : छुट्टियों में बच्चों को कैसे बनाएं Creative