डीएनए हिंदीः गर्मियों के मौसम में हाथों पर टैनिंग (Tanning) आना एक आम बात है. चेहरे और गर्दन के साथ-साथ हाथों पर भी टैंनिग हो जाती है. अक्सर लोग चेहरे की टैंगिन के लिए उपाय अपनाते हैं पर हाथों की टैनिंग को नजरअंदाज कर देते हैं. हाथों की टैनिंग को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. इन उपाय की मदद से हाथ मिनटों में साफ हो जाते हैं. आइए जानते हैं हाथों की टैनिंग (Hand Tanning) से छुटकारा पाने के टिप्स के बारे में.   

टमाटर से मिलती है टैनिंग हटाने में मदद 
खाने के साथ-साथ टमाटर के और भी बहुत सारे फायदे हैं. टमाटर एक एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों और त्वचा कैंसर से बचाने सहित कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है. यह टैनिंग हटाने में भी काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको बस टमाटर के जूस से हाथों पर मसाज करनी है. रोजाना ऐसा करना पर आपके हाथ बिल्कुल साफ हो जाते हैं. 

हाथ पर लगाएं खीरे का पानी
खीरा खाने के साथ-साथ स्किन पर लगाया भी जा  सकता है. हाथों को टैनिंग से बचाने के साथ-साथ यह त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाने का भी काम करता है. खीरा को कदूकस कर उसके पानी को हाथों पर लगाने से हाथ बेहद खूबसूरत हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Eye Care: आंखें बताती हैं Health का पूरा हाल! जानिए क्या कहती हैं आंंखें

हाथों पर लगाएं पपीते का गुदा
हाथों का टैन ठीक करने के लिए पपीते का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें मौजूद एंजाइम पपैन आपके सारे टैन को जल्द ही गायब कर देंगे. पपीते में विटामिन ए भी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जिसे लगाने से हाथ मुलायम हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Kids Food Habits: बच्चों को फल और सब्जियां खिलाना है जरूरी, अपनाएं ये टिप्स

दही और शहद का करें इस्तेमाल
 हाथों पर सनटैन दही और शहद लगाने से भी साफ हो जाता है.  दही धूप से झुलसी त्वचा को शांत करने में भी मदद करता है. वहीं शहद एक प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल एंटी-टैन एजेंट है इसलिए दोनों को मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
simple tips and home remedies to get rid of hand tanning
Short Title
धूप में टैन हुए हाथों को इन टिप्स की मदद से बनाएं खूबसूरत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

Photo Credit: Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Home Remedies for Tanned Hands: धूप में टैन हुए हाथों को इन टिप्स की मदद से बनाएं खूबसूरत