डीएनए हिंदी : गर्मियों में सरसों या किसी भी अन्य गर्म तेल की मालिश की वजह से बच्चों के शरीर में दाने हो सकते हैं. इसकी जगह जैतून के तेल की मालिश(Olive Oil Massage) की जा सकती है. जैतून के तेल से मालिश करने के कई फायदे हैं. जानिए कौन-कौन से फायदे हैं?
बच्चे के तेज़ी से बाल आते हैं
जैतून का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, यह त्वचा और बाल दोनों के लिए काफी सेहतमंद होता है. बच्चे के सिर में रोज़ यह तेल लगाया जाए और इस तेल की मालिश की जाए तो बच्चे के बाल तेज़ी से आएंगे. इससे बच्चे स्कैल्प को भी भरपूर न्यूट्रीशन मिलता रहेगा.
स्किन हो जाती है अच्छे से मॉइस्चराइज
अगर बच्चे की ऑलिव ऑयल से ढंग से मालिश(Olive Oil Massage) की जाए तो उनकी स्किन को काफी अच्छा पोषण मिलता है जिससे वह मॉइश्चराइज रहती है. ऑलिव ऑयल से बच्चे को दाने भी नहीं होते हैं.
त्वचा को मिलता है पोषण
इस तेल में स्क्वेलिन नाम का एक पोषक तत्व होता है जिससे बच्चे की त्वचा को पोषण मिलता है. यह स्किन को कोमल बनाए रखने में भी मदद करता है.
Workout के बाद पीएं ये होममेड ड्रिंक्स, शरीर को मिलेगी फुर्ती
डायपर रैश से भी बच्चे को मिलेगी राहत
लगातार डायपर पहनाए रखने से बच्चों को रैश की समस्या हो सकती है. जैतून के तेल की मालिश(Olive Oil Massage) उससे छुटकारा दिलाने में भी सहायक है. इसके लिए हलके गुनगुने तेल से बच्चे की मालिश करें.
गौरतलब है कि बच्चे के विकास के लिए मालिश को बेहद ज़रूरी समझा जाता है. इसकी वजह से बच्चे को अच्छी नींद आती है. यह बच्चे के सम्पूर्ण विकास में बेहद सहायक है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments