डीएनए हिंदी: इस साल 21 जून यानि कल सबसे लंबा दिन (Longest Day Of The Year) होने वाला है. सामान्य तौर पर दिन और रात बराबर होते हैं. लेकिन मध्य दिसंबर के बाद रातें छोटी होने लगती हैं और दिन बड़े. बता दें कि उत्तरी गोलार्ध में मौजूद देशों में दिन लंबा और रात छोटी होती है. एक समय ऐसा भी आता है जब परछाई हमारा साथ छोड़ देती है. यह (Longest Day Of The Year) घटना साल के सबसे लंबे दिन पर होती है. 

कर्क रेखा ऊपर होगा सूर्य

कल यानि 21 जून को सूर्य मध्याह्न में कर्क रेखा पर होगा. इस दिन सूरज की रौशनी धरती पर लंबे समय तक बनी रहती है जिस वजह से इस दिन रात भी सबसे छोटी हो जाती है. इस दिन सूर्य की रौशनी 15 से 16 घंटे तक पृथ्वी पर आती है. इसे विज्ञानिक भाषा में सोल्सटाइस भी कहा जाता है. फिर मध्य सितंबर आते-आते रात और दिन 12-12 घंटे के होने लगते हैं. 

14 जून को दिखा था पहला Super Moon, जानिए साल में होते हैं कितने

इस कारण से होता है बड़ा दिन? (Longest Day Of The Year Reason)

खगोल जानकारों की माने तो जब सूर्य गोलार्ध से चलकर भारत के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा में आ जाता है तब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबे समय तक बनी रहती है. यही कारण है कि 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन होता है. इस दौरान परछाई भी साथ छोड़ देती है. इसलिए घबराना नहीं चाहिए. 

इन देशों में अनुभव होगा सबसे लंबा दिन 

यह खास खगोलीय घटना वह लोग अनुभव करेंगे जो एशिया, रूस, यूरोप, आधा अफ्रिका, उत्तर अमेरिका भूभाग में रहते हैं. वह इसलिए क्योंकि यह सभी क्षेत्र कर्क रेखा यानि ट्रॉपिक ऑफ कैंसर में आती हैं और इस दिन सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा इस हिस्से के लिए 30% अधिक होती है. 

Weather Change Tips: गर्मी में Cold and Cough हो रहा है तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Longest Day Of The Year know why does sun set so late this day
Short Title
यह है साल का सबसे लंबा दिन, जानिए क्यों इस दिन सूरज ओवरटाइम करता है?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Longest day of Year, Earth Events, Astronomical Event, cancer in northern, shadow not seen, Summer solstice, Saal Ka Sabse Bada Din, kark rekha
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

यह है साल का सबसे लंबा दिन, जानिए क्यों इस दिन सूरज ओवरटाइम करता है?