डीएनए हिंदी: आज के समय में सुंदर दिखना किस की चाह नहीं होती और इसी चाह के चलते आज बाजार में लाखों ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी मौजूद हैं. आज कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की मार्किट करोड़ों रूपयों में हैं. यहां हरेक कंपनी केमिकलयुक्त अपने प्रोडक्ट से नेचुरल ब्यूटी देने का दावा भी करती है लेकिन अब जमाना बदल रहा है. बीते कई वर्षों में लड़का हो या लड़की हर कोरियन स्किन टोन हर किसी की चाहत बनते जा रही है. कोरियन ग्लासी स्किन पाने के लिए लोग तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं. अगर आप कोरियन लड़के और लड़कियों जैसी ग्लासी स्किन चाहती हैं तो फिर आपको उनकी होम रेमेडी के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. दरअसल कोरियन लोग अपने चेहरे पर बहुत कम ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट अप्लाई करते हैं ताकि लंबे समय तक केमिकल का उनकी स्किन को खराब ना करें. कोरियन लोग अपने चेहरों पर घरेलू नुस्खों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं कोरियन लोग अपनी स्किन के लिए किस तरह की होम रेमेडी अपनाते हैं.

असल में कोरियन लड़कियां अपनी स्किन टोन को बेहतर बनाने के लिए चावल के पानी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. जिस पानी को हम लोग चावल धोने के बाद फेंक देते हैं वे उसी पानी को अपने बालों और चेहरे को चमकाने में प्रयोग करती हैं. आइए अब जानते हैं कि किस तरहतो बस चलिए आपको बताते हैं चावल के पानी से बने होम मेड नाइट सीरम के बारे में जिससे आप भी एक बेदाग और स्मूद स्किन पा जाएंगी. 

कैसे बनाएं होम मेड नाइट सीरम
अगर आप अपनी स्किन को स्मूद, हेल्दी, गोरा और ग्लासी रखना चाहते हैं तो आप फिर इस तरीके से सीरम को बना सकते हैं. सीरम बनाने के लिए सबसे पहले आप दो बड़े चम्मच चावल को एक छोटे बाउल में पूरी रात भिगाकर रख दें. इसके बाद पानी को अलग करके उसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई और कोकोनेट ऑयल मिलाकर एक छोटी डिब्बी में स्टोर कर दें. फिर हर रात सोने से पहले इसे चेहरे पर अप्लाई करें. रोजाना ऐसा करने से आप कुछ ही दिन में अपनी स्किन में बड़ा बदलाव देख पाएंगे.  इस तरह के नेचुरल होम मेड सीरम से  आपकी त्वचा के दाग-धब्बे (Dark spot) तो कम होंगे ही साथ ही झुर्रियां (wrinkles) भी गायब हो जाएंगी. इसके अलावा चेहरे से फाइन लाइन भी कम होंगी. फिर देरी किस बात की, आज ही आप इस नाइट क्रीम या सीरम (night serum) को अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए और अपनी डैमेज स्किन को सुधारें.

ये भी पढ़े: Cooling Seeds For Summer: गर्म तापमान और तेज गर्मी में भी आपके शरीर को नेचुरली ठंडा रखेंगे ये 6 तरह के बीज

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
how to achieve korean glass skin and how to make best night creams and serums
Short Title
Night serum: कोरियन ग्लासी स्किन पाने का आसान तरीका, ये रही रेसेपी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Homemade Beauty Secrets
Date updated
Date published
Home Title

Night serum for Face: कोरियन ग्लासी स्किन पाने का आसान तरीका, घर बैठे लगाइए होममेड नाइट सीरम