डीएनए हिंदी: हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा हमेशा जवान और खिली-खिली दिखे और इसके लिए लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स, फेशियल, डाइटिंग जैसे कई काम करते हैं. इन सारी चीजों से कुछ खास लाभ नहीं होता है. एजिंग एक नेचुरल प्रोसेस है, जो उम्र के साथ बढ़ती है और इसे रोकाने का कोई तरीका नहीं है. बदलती लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से ये प्रक्रिया तेज हो जाती है. ऐसे में आपको अपनी कुछ आदतों को बदलना होगा ताकि आप समय से पहले बूढ़े न हों. आइए जानते हैं आपकी कौन सी आदतें आपको उम्र से पहले बूढ़ा बना सकती हैं.

खराब खान-पान की आदत
अगर आप भी फ्रेंच फ्राइज, चिप्स, बर्गर जैसी तली-भुनी चीजें खाते हैं तो इससे ऑक्सीडेटिव डैमेज हो सकता है, जिस कारण एजिंग की प्रोसेस तेज हो सकती है. हाई सोडियम, शुगर और तेल वाला खाना भी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस की वजह बन सकते हैं. इससे बचने के लिए आप रोजाना हरी सब्जियां, प्रोटीन, हेल्दी फैट युक्त चीजें खाएं.

भरपूर नींद न लेना
अच्छी और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप रात को देर तक जागते हैं और आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो इससे झुर्रियों की समस्या बढ़ सकती है. सोते समय नए सेल्स बनते हैं और बॉडी हील होती है, लेकिन नींद पूरी न होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है और इससे एजिंग की प्रक्रिया तेज हो जाती है.

ये भी पढ़ें-आंखों के नीचे काले घेरे बिगाड़ रहे हैं सुंदरता, इन 5 चीजों से होगी डार्क सर्कल की छुट्टी

अल्कोहल
शराब पीना सभी की सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है. शराब पीने से आपके लिवर और हार्ट पर प्रभाव पड़ता है, साथ ही एजिंग की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है. इसलिए आज ही शराब छोड़ें.

स्ट्रेस
स्ट्रेस लेने से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है. इसके कारण सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. स्ट्रेस लेने से ऑक्सीडेटिव डैमेज होने का खतरा होता है जो एंजिग की प्रक्रिया को तेज कर देता है. तनाव की वजह से चेहरे पर फाइन लाइन्स, रिंकल्स और झुर्रियां आने लगती हैं. इसलिए तनाव से बचना चाहिए. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Habits that are making you old fast unhealthy lifestyle food habits
Short Title
Skin Ageing: ये आदतें बना रहीं हैं आपको उम्र से पहले बूढ़ा, जानें कैसे करें बचाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ये आदतें बना रहीं हैं आपको उम्र से पहले बूढ़ा
Caption

ये आदतें बना रहीं हैं आपको उम्र से पहले बूढ़ा

Date updated
Date published
Home Title

Skin Ageing: ये आदतें बना रहीं हैं आपको उम्र से पहले बूढ़ा, जानें कैसे करें बचाव

Word Count
406
Author Type
Author