डीएनए हिंदी : ज़िन्दगी से सेक्स और रोमांस गायब है. हालिया ब्रेकअप, पार्टनर से दूरी, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, काम-काजी ज़िन्दगी या फिर सेक्स से लिया हुआ विराम, वजह कुछ भी हो सकती है. यह वजह जो भी हो, सेक्स से दूरी आपके शरीर पर उल्टा असर डाल सकती है, वहीं अच्छी सेक्स लाइफ़(Sex life) के कई फ़ायदे भी हैं.    

 रेगुलर सेक्स करने वाले लोग अपेक्षाकृत खुश रहते हैं
न्यूज़ एजेंसी ANI में छपी ख़बर के मुताबिक़ अक्सर सेक्स करने वाले लोग न केवल स्वस्थ रहते हैं बल्कि वे काफ़ी प्रसन्नचित्त भी रहते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लम्बे समय तक सेक्स न करना दिल के लिए नुकसान देह हो सकता है और यह कई बीमारियों का ख़तरा बढ़ा देता है. वहीं इंटरकोर्स न केवल एक्स्ट्रा कैलरी ख़त्म करने में मदद करता है बल्कि एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन का लेवल भी संतुलित रखता है. 

Sex Drive : इन राशियों के लोग होते हैं बेहद रोमांटिक, अच्छे से जानते हैं अपने पार्टनर को ख़ुश करना

शरीर में खुशियां बहती हैं और दूर होता है तनाव 
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सेक्स करते हुए शरीर में एंड्रोफिन और ऑक्सीटॉसिन सरीखे दो हॉर्मोन का बहाव होता है. इन हॉर्मोन को  ख़ुशी वाले हॉर्मोन भी कहा जाता है. इनका बहाव तनाव सरीख़ी कई चीज़ों को दूर करता है. कई एंग्जायटी पेशेंट ने सेक्स लाइफ (Sex life) ठीक होने के बाद  अपने आप को बेहतर महसूस किया है. 

भूलने की बीमारी भी हो सकती है ठीक 
आप अक्सर चीज़ें इधर उधर रखकर भूल जा रहे हैं. वजह कहीं सेक्स की कमी तो नहीं? कुछ शोधों के मुताबिक़ जो लोग सेक्स से लम्बे समय तक दूर रहते हैं उनमें कई बार भूलने की समस्या अधिक देखी जाती है. 

रेगुलर सेक्स करने वाले लोग कोविड से लड़ने में अधिक कारगर 
मामला उतना सीधा नहीं है पर बात लगभग वही है. दरअसल कही सेक्स एक्सपर्ट मानते हैं कि रेगुलर सेक्स(Sex life) करने से शरीर में Immunoglobulin A नामक एंटीबॉडी का स्तर बढ़ता है. यह एंटीबॉडी शरीर की प्रतिरोधी क्षमता कई गुना बेहतर करती है. चूंकि कोरोना इम्यूनिटी से जुड़ी हुई बीमारी है,  Immunoglobulin A के बेहतर स्तर की वजह से शरीर कई बीमारियों से लड़ सकता है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
a good sex life makes one healthy and happy know 4 benefits to body
Short Title
Sex life  हो अच्छी तो शरीर को मिलते हैं ये 4 कमाल के फ़ायदे  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Sex life हो अच्छी तो शरीर को मिलते हैं ये 4 कमाल के फ़ायदे