डीएनए हिंदी: ऑनलाइन की दुनिया में जहां सब कुछ डिजिटल हो गया है,वहां फैशन,लाइफस्टाइल में भी डिजिटली बहुत कुछ बदल गया है. कोविड के बाद से जब से जॉब में हाईब्रीड कल्चर शुरू हुआ है, तब से मीटिंग्स, काम, वर्कशॉप,सेमिनार काफी कुछ Virtual होने लगा है, ऐसे में फीजिकली मीटिंग और ऑनलाइन मीटिंग में बहुत फर्क आ गया है, साथ ही ड्रेसिंग सेंस और फैशन में भी काफी चेंज हुआ है. आज हम उसी फैशन और ड्रेसिंग सेंस के बारे में आपको बताएंगे. आप किस तरह का फैशन करें और ड्रेसिंग सेंस क्या रखें, हम इस आर्टिकल में आपको कुछ टिप्स देंगे. (Online Dressing Sense) 

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें 

ड्रेसिंग सेंस (What to wear in Online Meetings)

सिंपल व्हाइट शर्ट

सिंपल और एलिगेंट, सफेद रंग की शर्ट काफी सिंपल लगती है. इसके नीचे आप ब्लैक, ग्रे, ब्लू रंग का ट्राउजर पहन सकती हैं.किसी और हल्के रंग की शर्ट भी पहन सकती हैं, बस ज्यादा भड़कीला रंग न हो.वीडियो मीटिंग के दौरान आपका हाफ पार्ट दिखाई देता है, 

कुर्ते को लेगिंग्स के साथ पहनें

आप हल्के रंग के कॉटन के कुर्ते भी पैंट या प्लाजो या फिर लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं. लेकिन सिंपल होना चाहिए, ताकि कैमरे पर अच्छा दिखे 

पोलो ड्रेस के ऊपर ब्लेजर 

पोलो ड्रेस के साथ ब्लेजर बहुत ही बोल्ड और मॉर्डन लगता है. आप वन पीस भी पहन सकती है, लेकिन लुक प्रोफेशनल आना चाहिए. आप कोई शर्ट पहनकर भी ब्लेजर डाल सकती हैं.

इस फादर्स डे को बनाएं खास, पिता को गिफ्ट देने के मस्त आईडियाज

कपड़े के साथ मेकअप-गहने भी करें मैचिंग

सिर्फ कपड़े ही नहीं माइने रखते बल्कि आप कैसा मेकअप कर रही हैं, कैसी ज्वैलरी पहनी है ये भी अहम है. जैसे आप काजल,वॉच और हल्का मेक अप कर सकती है. ताकि कैमरे पर लुक अच्छा आए, साथ ही कान में पर्ल्स के इयरिंग पहन सकती हैं. हल्की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं, लिपस्टिक का शेड लाइट कलर का होना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Dressing sense during online work or meeting, tips for dress code
Short Title
Online work के दौरान ऐसा होना चाहिए आपका ड्रेसिंग सेंस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Online meeting dressing code
Date updated
Date published
Home Title

Lifestyle Tips: Online मीटिंग के लिए खास Fashion Tips, पहने कुछ ऐसे कपड़ें