डीएनए हिंदी: ड्राइव करते समय आपने भी कभी-कभी हल्का सिर दर्द महसूस किया होगा. ऐसा होना सामान्य है लेकिन अगर आप इसे लगातार महसूस कर रहे हैं तब आपको अलर्ट होने की जरूरत है. यह दर्द कई कारणों के चलते हो सकता है जिन्हें हल्के में लेना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इन्हीं कारणों के बारे में. साथ ही जानेंगे की इससे कैसे बचा जा सकता है.

क्या हैं कारण?

  • आमतौर पर चश्मे का नंबर बढ़ना इस दर्द की वजह बन सकता है. जब आपकी आंखों पर जोर पड़ता है तो सिर दर्द होने लगता है. ऐसे में आपको ड्राइविंग करते समय बहुत अलर्ट होना होता है. अगर आप रोज ड्राइविंग करते हैं तो आपको समय-समय पर अपनी आंखों की जांच कराते रहना चाहिए.
  • कई लोगों का शुगर लेवल घटना भी सिर र्दद की वजह हो सकता है. शुगर लेवल घटने के चलते ड्राइव करते समय ज्यादातर लोगों के सिर में दर्द होने लगता है.  
  • इसके साथ ही तेज भूख लगने के चलते भी आपको सिर र्दद होता है. तेज भूख के चलते दिमाग की ब्लड सप्लाई कम हो जाती है जिसके कारण आपको ड्राइव करते समय परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- World Hemophilia Day: मामूली खरोंच को भी जानलेवा बना देती है यह बीमारी, जानें कारण और लक्षण

ये हैं उपाय

  • आंखों की जांच करवाते रहें.
  • ड्राइव करते समय अपने पास एक फल जरूर रखें.
  • समय-समय पर पानी पीते रहें. इसके साथ ही आप नारियल पानी और नींबू पानी भी पी सकते हैं. इससे आपकी बॉडी हाईड्रेट रहेगी.
  • अगर आपके सिर में दर्द होता है तो आपको थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ खाते रहना चाहिए. इससे आपका सिर दर्द ठीक हो जाएगा.
  • हमेशा ब्रेक लेते हुए ड्राइव करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- महीने भर नहीं किया Brush तो दुनिया की आबादी से ज्यादा मुंह में होंगे बैक्टीरिया, ऐसा होगा हाल

(यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Do you also get headache while driving Know the reason here
Short Title
Headache During Driving: इस सिर दर्द को न समझें मामूली, सेहत पर पड़ सकता है भारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Headache During Driving
Date updated
Date published
Home Title

Headache During Driving: इस तरह के सिर दर्द को ना समझें मामूली, सेहत पर पड़ सकता है भारी