डीएनए हिंदीः अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) का ड्रेसिंग सेंस फैंस बहुत पसंद करते हैं. वह हमेशा क्लासी लुक में नजर आती हैं. फिर चाहे अथिया मैच देखने जाएं या किसी अवार्ड फंक्शन में वह हमेशा अलग लुक में नजर आती हैं. आथिया के कपड़े न केवल खूबसूरत बल्कि मंहगे भी होते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पैराडाइज जैकेट पहने एक स्टोरी डाली जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं. पर गौर करने वाली बात यह है कि इस पैराडाइज जैकेट की कीमत 75 हजार है जो अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की गई है. आइए जानते हैं उनकी 75 हजार की पैराडाइज जैकेट ( White Paradise Jacket ) में क्या खास है.  

अथिया ने पहना वाइट कलर का थ्री पीस 
आथिया शेट्टी ने हाल ही में वाइट कलर के थ्री पीस में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस आउटफिट में  क्रॉप टॉप, पैंट और  पैराडाइज जैकेट शामिल थी. वहीं अगर आथिया के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिम्पल बन बनाया हुआ था. 
अथिया शेट्टी ने ड्रेस के साथ सिमप्ल मेकअप और होटों पर पिंक कलर का लिप शेड लगाया हुआ था. इसके अलावा उन्होंने हैवी इयररिंग्स और नेकलेस पहना हुआ था. थ्री पीस पहने अथिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  

Photo Credit:  Athiya Shetty/Instagram

ये भी पढ़ेंः Shilpa Shetty की साड़ियां हैं हर इवेंट के लिए परफेक्ट, तस्वीरें देख बोलेंगे WOW

75 हजार की  Paradise Jacket 
थ्री पीस के साथ अथिया शेट्टी ने मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की हुई शानदार  पैराडाइज जैकेट पहनी थी. यह पूरा आउफिट वेबसाइट पर मौजूद है जिसे आप अपने वॉर्डरोब  में शामिल कर सकते हैं. पैराडाइज जैकेट की कीमत 75 हजार है. जबकि नेकलेस लगभग 42  हजार और इयररिंग्स 10 हजार के हैं. आथिया जैसा सेम टू सेम लुक लेने के लिए आपको कुल 1,28,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं अगर उनके करियर की बात करें तो वह जल्द ही डिजिटल स्पेस में शुरुआत करने जा रही हैं.  

ये भी पढ़ेंः Anti Aging Tips : ये 4 फल और सब्ज़ी देंगे यूथफुल स्किन 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Athiya Shetty wears White Paradise Jacket designed by Anita Dongres worth 7 5 thousand
Short Title
अथिया शेट्टी ने पहनी 75 हजार की White Paradise Jacket, जानिए खासियत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit:  Athiya Shetty/Instagram
Caption

Photo Credit:  Athiya Shetty/Instagram

Date updated
Date published
Home Title

अथिया शेट्टी ने पहनी 75 हजार की White Paradise Jacket, जानिए खासियत