डीएनए हिंदी: सर्दियों का मौसम है ऐसे में सुबह-सुबह नहाना काफी मुश्किल लगता है. आपका क्या खयाल है? आप कितने दिन बिना नहाए रह सकते हैं एक दिन ? या ज़्यादा से ज़्यादा दो दिन. इससे ज़्यादा आप खुद को भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक आदमी है जो पिछले 67 साल से नहीं नहाया है. इनका नाम अमो हाजी है और यह ईरान के रहने वाले हैं.
गड्ढे में रहते हैं अमो!
अमो, किरमानशाह प्रांत के देजगाह गांव में रहते हैं. वह करीब छह दशक से नहीं नहाए हैं. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं अमो का लुक ऐसा है जैसे वह किसी गड्ढे में रहते हों.
अमो हमेशा धूल-मिट्टी से भरे रहते हैं. उन्हें पानी से डर लगता है. उन्हें लगता है कि अगर वो नहाएंगे तो वह बीमार हो जाएंगे. उनके खाने-पीने की आदतें भी काफी अजीब हैं. वह आम आदमी की तरह पका हुआ खाना नहीं बल्कि कच्चा मांस खाते हैं. अमो को मरे हुए जानवरों का कच्चा मांस पसंद है खासतौर पर सेही यानी पॉर्क्यूपाइन.
अमो को धुम्रपान करने का भी शौक है. इसके लिए वह जानवरों की सूखी पॉटी का इस्तेमाल करते हैं. पत्ते में जानवरों का वेस्ट मिलाकर वह अपने लिए सिगरेट बना लेते हैं. वह दिन में 5 लीटर पानी पीते हैं. अपने बाल काटने के लिए भी उन्होंने एक ट्रिक निकाली है. वह आग की मदद से बाल जला-जला कर छोटे कर लेते हैं.
अमो को रहने के लिए किसी घर की ज़रूरत नहीं. वह गड्ढों में रहते हैं, गांव वालों ने उनके लिए एक छोटी झोपड़ी बनाई भी लेकिन अमो को वह रास नहीं आई. तेहरान टाइम्स के मुताबिक जवानी में किसी दुखद घटना से प्रभावित होने के बाद से अमो अलग-अलग रहने लगे थे.
- Log in to post comments