डीएनए हिंदी: महिला विश्व कप 2022 (Women World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम का अभी तक प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अब आज टीम का अहम मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जारी है. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय ओपनरों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को एक सधी हुई शुरुआत दी लेकिन स्मृति के आउट होने के बाद साथी ओपनर शेफाली वर्मा का भी विकेट गिर गया है. वहींं मिथाली राज भी जल्दी ही पवेलियन लौट चुकी हैं. 

सधी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया टॉप ऑर्डर

आपको बता दें कि स्मृति और शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी और दोनों ने धीमी लेकिन एक सधी हुई शुरुआत की थी. वहीं अब टीम के दोनों ओपनर आउट हो चुके हैं और मिथाली राज भी आउट हो चुकी हैं. ऐसे में क्रीच पर दोनों ही नई बल्लेबाज हैं जिसके चलते बांग्लादेश गेंदबाज इन्हें परेशान करने की कोशिश कर सकती है. खबरे लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 80 रन बना लिए हैं. वहीं 

महत्वपूर्ण है आज का मैच 

गौरतलब है कि यह भारत के लिए एक करो या मरो स्थिति वाला मुकाबला है यदि भारतीय टीम इस मैच को जीतती है तो उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बनी रहेंगी वरना आज की हार के साथ ही टीम का इस वर्ल्ड कप का  सफर लीग मुकाबलों के साथ ही खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: इस टी-20 टूर्नामेंट में कई जोड़ियां बनी, कुछ दिल टूटे और कुछ हुए हमेशा के लिए साथ

भारतीय टीमः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव. 

यह भी पढ़ें- शोएब मलिक नहीं चाहते मशहूर अभिनेता अदनान सिद्दीकी के साथ काम करें Sania Mirza

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Women's World Cup 2022: Indian team batting after winning the toss against BAN in a do or die match
Short Title
शेफाली और स्मृति ने की अर्धशतकीय साझेदारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women's World Cup 2022: Indian team batting after winning the toss against BAN in a do or die match
Date updated
Date published