डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को एकतरफा मुकाबले में 107 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप ( Women's World Cup 2022) में रविवार को जीत के साथ आगाज किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारतीय कप्तान मिताली राज का फैसला सही साबित हुआ.

फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाए. जीत के लिए 245 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई.

भारत के हाथों 50 ओवरों के फॉर्मेट में पाकिस्तान की यह लगातार 11वीं हार थी. भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो और राणा ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Ind Vs SL: क्या भारतीय धुरंधरों के आगे टिक पाएगी श्रीलंका की क्रिकेट टीम?

भारत के लिए अच्छी नहीं रही शुरुआत

भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा तीसरे ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गईं. स्मृति मंधाना ने 75 गेंद  खेलकर कुल 52 रन बनाए, वहीं दीप्ति शर्मा ने 57 गेंद में 40 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान ने कप्तान मिताली राज को 9 रन पर आउट कर दिया था. उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 5 रनों पर आउट हो गईं थीं. 

मिताली राज का नहीं चला बल्ला

सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद छह विश्व कप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर और पहली महिला क्रिकेटर बनी मिताली राज बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सकीं. शेफाली के जल्दी आउट होने के बाद मंधाना और दीप्ति ने पारी को संभाला. इसके बाद राणा और वस्त्राकर टीम को 255 रन के पास ले गए.

स्नेह और पूजा की पारी ने टीम इंडिया को बनाया विजयी

स्नेह राणा ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली और पूजा वस्त्राकर ने 67 बन बनाए. दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी हुई जो आईसीसी (ICC) महिला विश्व कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत के चार विकेट 116 रन पर निकाल दिए थे लेकिन इसके बाद पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने उन पर दबाव बना दिया.

और खिलाड़ियों की कैसी रही परफॉर्मेंस?

स्मृति मंधाना और दीप्ति एक के बाद एक आउट हो गए. दीप्ति स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में चूकी और नशरा संधू ने उन्हें 40 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके 13 गेंद बाद मंधाना ने अनम अमीन को रिटर्न कैच थमाया. मिताली, हरमनप्रीत और रिचा घोष अच्छी पारियां नहीं खेल सकीं.

Ind Vs SL मोहाली टेस्ट, शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि, जडेजा की रॉकस्टार पारी, देखें दूसरे दिन की खास बातें

बुरी तरह ढेर हुई पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान के लिए स्पिनर निदा दर और संधू ने दो दो विकेट चटकाए. जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट 78 रन पर गंवा दिए. जावेरिया खान 11वें ओवर में विकेट गंवा बैठीं. इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने उनकी रन रेट को काबू में कर लिया. दीप्ति ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ को और स्नेह राणा ने ओमैमा सोहेल को पवेलियन भेजा. झूलन गोस्वामी ने सिदरा अमीन को विकेट के पीछे कैच किया और अगले ही ओवर में सिदर को पवेलियन भेजा. पाकिस्तान की महिला विश्व कप मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह 15वीं हार थी. भारत की बेटियों ने विश्वकप का हिसाब बराबर कर लिया है. (भाषा इनपुट के साथ)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Wriddhiman Saha विवाद में सामने आए बोरिया मज़ूमदार, मानहानि नोटिस भेजने की दी धमकी
Ind Vs SL मोहाली टेस्ट: फील्डिंग के लिए उतरे कोहली, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

Url Title
Women World Cup 2022 Highlights India Beat Pakistan By 107 Runs match highlights
Short Title
टीम इंडिया ने PaK को चटाई धूल, पॉइंट टेबल में टॉप पर भारत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICC Cricket Team.
Caption

ICC Cricket Team.

Date updated
Date published
Home Title

Women's World Cup 2022: टीम इंडिया ने PaK को चटाई धूल, पॉइंट टेबल में टॉप पर भारत