डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी मैदान में हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनकर उतरते हैं. धोनी की जर्सी को लेकर फैंस के मन में भी बहुत लंबे समय से प्रश्न थे. हाल ही में धोनी ने साझा किया कि उन्होंने 7 नंबर जर्सी को क्यों चुना.
असल में देखा जाए तो खेल की दुनिया में 7 नंबर लीजेंड्स से जुड़ा हुआ है. पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. एमएस धोनी ने 2007 में भारतीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से 7 नबंर की जर्सी पहन रहे हैं. 7 नंबर को फैंस उनकी जर्सी के नबंर से जोड़कर देखते हैं.
धोनी ने बताया 7 नंबर पहनने का कारण..
सीएसके द्वारा हाल ही में एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें धोनी ने बताया कि 7 नंबर की जर्सी पहनना कोई अंधविश्वास नहीं है. उन्होंने बताया कि वह 7 नंबर से प्यार करते हैं और इसलिए ही इस नंबर की जर्सी पहनते हैं.
एमएस धोनी आगे कहते हैं कि "मैंने 7 नंबर एक बहुत ही सरल कारण से चुना है. मेरा जन्म 7 जुलाई और 7वें महीने में हुआ था यही कारण है कि में इसी नंबर की जर्सी भी पहनता हूं.
धोनी आगे कहते हैं कि मेरा जन्म 1981 में हुआ था और जब मैं 8 में से 1 घटाता हूं तो भी उत्तर 7 ही आता है. उनकी राय में 7 एक तटस्थ नंबर है. वह आगे कहते हैं, "मैं इसको लेकर बहुत अंधविश्वासी नहीं हूं लेकिन यह नंबर मेरे दिल के करीब है. जल्द ही धोनी आईपीएल 2022 में एक बार फिर 7 नंबर के साथ सीएसके की अगुवाई करते दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने कश्मीर को बताया था 'मुगलों की खोज', वायरल हुई फिल्म से ये क्लिप
ये भी पढ़ें- Heropanti 2 Trailer: टाइगर- तारा पड़े फीके, विलेन के रोल में चमके नवाजुद्दीन सिद्दीकी
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments