डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी (Snowfall) का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. यही वजह से पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक शीतलहर ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही आईएमडी ने दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडूचेरी, कराईकल, अंडमान-निकोबार में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश (Rainfall) के आसार हैं. तमिलनाडु के चेन्नई समेत कुछ हिस्सों में आज यानी 17 से 21 दिसंबर तक बारिश हो सकती है. वहीं, ठंड की बात करें तो उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आएगी.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब ने निगली 60 जिंदगियां, 'बयानवीरों' के बयान पर सियासत तेज, कब चेतेगी सरकार  

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में भी तापमान में भारी गिरावट होगी और कड़ाके ठंड पड़ेगी.

राजस्थान में शून्य पहुंचा तामपान
राजस्थान में सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है जहां गुरुवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य डिग्री सेल्सियस, चुरू में 1.3 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, अलवर में 4.8 डिग्री, संगरिया में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, पिलानी में 5.1 डिग्री, नागौर में 5.5 डिग्री, गंगानगर में 6.9 डिग्री, बीकानेर में 8.0 डिग्री व भीलवाड़ा में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- पुलिस अफसर बनना था, बना क्रिमिनल, जानिए दुबई में बैठ गुरुग्राम में 30 करोड़ की चोरी करने वाले गैंगस्टर की कहानी

मौसम केंद्र के अनुसार अगले सप्ताह 16 से 22 दिसंबर के दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, दूसरे सप्ताह 23 से 29 दिसंबर में न्यूनतम तापमान में और हल्की गिरावट होने से सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत या औसत से नीचे दर्ज किए जाने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather forecast updates today aaj ka mausam imd rainfall alert winter cold wave weather 17 december
Short Title
अब दिखेगा ठंड का सितम, इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी, जानें कहां होगी बारिश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली-एनसीआर में ठंड फिर बढ़ेगी
Caption

दिल्ली-एनसीआर में ठंड फिर बढ़ेगी

Date updated
Date published
Home Title

Weather: अब दिखेगा ठंड का सितम, इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी, जानें कहां होगी बारिश