डीएनए हिंदी: आजकल हर कोई अपनी शादी को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने का सपना देखता है. गुड़गांव की सबा कपूर ने भी ये सपना देखा और उसे पूरा भी किया. अब उनके सपने की इस हकीकत को लाखों लोग ना सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उनके जैसा ही कुछ करना भी चाहते हैं. एक महीना पहले ही सबा की शादी हुई थी. अपनी शादी में उन्होंने जिस खास अंदाज में एंट्री ली, अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो
गुड़गांव की रहने वाली सबा कपूर की शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरलहै. वजह है शादी में ली गई उनकी खास एंट्री. पारंपरिक रूप से दुल्हन फूलों की चादर के नीचे चलकर आती है. मगर सबा ने अपनी शादी में डांस करते हुए एंट्री ली. इस एंट्री के दौरान वह साल 2016 में आई फिल्म 'बार-बार देखो' के सॉन्ग 'सौ आसमानों' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके दोनों तरफ उनके दोस्त और परिवार के लोग खड़े हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर YSDC Wedding Choreography पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं ट्विटर पर भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

घुटनों पर बैठकर किया दूल्हे को प्रपोज
उनका शादी को एक महीना हो गया है. अब उनकी एंट्री का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है.  सबा कूपर Nivasa कंपनी में क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. उनकी इस सरप्राइज ब्राइडल एंट्री में उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शामिल किया था. इस डांस के आखिर में वह अपने लहंगे में से चुपके से एक अंगूठी निकालती हैं और घुटनों पर बैठकर अपने दूल्हे को प्रपोज भी करती हैं. जिस तरह उन्होंने ये सब कुछ किया है, वो बेहद प्यारा और मजेदार लग रहा है. 
 

Url Title
watch-this-surprise-bridal-entry-video-of-gurgram-girl-saba-kapoor
Short Title
गुरुग्राम की सबा कपूर की शादी का वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
saba kapoor viral video
Caption

saba kapoor viral video

Date updated
Date published