डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. फिलहाल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अलग ही तरह का एडवेंचर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में झींगा एक स्कूबा डाइवर के दांतों की सफाई करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को अमेजिंग नेचर के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है और अब तक 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, अगर आपको भी अपने दांत साफ करवाने हैं तो मुझसे संपर्क करें.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि झींगा अपने काम में लगा हुआ होता है. इतने में स्कूबा डाइवर उसके करीब आता है और मुंह खोल लेता है. स्कूबा डाइवर के मुंह खोलते ही झींगा उसकी तरफ पलटता है और अपने पैरों से उसके दांत साफ करने लगता है.
स्कूबा डाइवर आराम से मुंह खोले झींगे को अपना काम करने देता है. एक बार झींगा उसके मुंह में घुसता है लेकिन वह किसी भी मूवमेंट से उसे भगाना नहीं चाहता था इसलिए वह चुपचाप वीडियो बना रहा होता है. 59 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि झींगा पहले स्कूबा डाइवर के दांतों की सफाई करता है और फिर वापस कोरल रीफ की तरफ चला जाता है.
Need Teeth Clean Contact me pic.twitter.com/7GSJdQjHjx
— Amazing Nature (@AmazingNature00) April 8, 2022
यह भी पढ़ें: VIDEO: प्यास से तड़प रही थी चिड़िया, राह चलते शख्स ने बोतल से पानी पिलाकर बचाई जान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Viral Video: इंसान के मुंह में घुस गया झींगा, फिर जो हुआ देखकर रह जाएंगे हैरान