डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री देश की मौजूदा हालात की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहते हैं. अब उन्होंने अपने सरकार की वन्यजीव संरक्षण नीतियों की तारीफ करते हुए स्नो लेपर्ड का वीडियो शेयर किया. पाक पीएम का ऐसा करना Twitter Users को कुछ खास पसंद नहीं आया. बहुत से यूजर्स ने उन्हें वीडियो शेयर करने पर ट्रोल कर दिया. 

इमरान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी सरकार की वन्यजीव संरक्षण की सख्त नीतियों ने शिकार पर रोक लगाया है. इसकी वजह से स्नो लेपर्ड की संख्या लगातार बढ़ रही है. 

इसके जवाब में ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा लोग भूखों मर रहे हैं और इनको टूरिज्म क पड़ी है. 

एक और यूजर ने लिखा हम क्या करें लेपर्ड का? मुल्क के हालात देखें और अपनी हरकतें. 

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में लोग सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन लेपर्ड सुरक्षित हैं. सरकार को अपनी प्राथमिकता तय करनी चाहिए. 

Url Title
Viral Imran Khan shared the leopard video trolled brutelly by twitter users
Short Title
Snow Leopards का वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हुए Imran Khan
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan
Caption

Imran Khan

Date updated
Date published