डीएनए हिंदी: आईपीएल 2021 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से चकित कर देने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली है. वेंकटेश लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ 151 रन ठोक दिखा दिया कि उनमें क्रिकेट की प्रतिभा कूट—कूटकर भरी है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम की ओर से छठे नंबर पर उतरे बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 8 चौके, 10 छक्के ठोक 113 गेंदों में 133 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 151 रन जड़े.

वेंकटेश ने अपनी सेंचुरी 42वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरी की. जैसे ही उन्होंने सेंचुरी जड़ी, पवेलियन में बैठे टीम के साथी उनका उत्साहवर्धन करने लगे. जोश से भरे वेंकटेश ने उन्हें रजनीकांत स्टाइल में सलाम किया. वेंकटेश का ये वीडियो बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

चटकाए दो विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम के खिलाफ वेंकटेश की शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली. उन्होंने 10 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट चटकाए. एक मेडिन ओवर भी फेंका.

पांड्या की चुनौती
छठे नंबर पर ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे वेंकटेश हार्दिक पांड्या का विकल्प बन सकते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे टीम के लिए उनके नाम की चर्चा है. वेंकटेश आईपीएल के 10 मैचों में 370 रन और 3 विकेट चटका चुके हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर की 4 पारियां
मध्यप्रदेश बनाम चंडीगढ़: 113 गेंदों में 151 रन
मध्यप्रदेश बनाम उत्तराखंड: 49 गेंदों में 71 रन
मध्यप्रदेश बनाम केरल: 84 गेंदों में 112 रन
मध्यप्रदेश बनाम महाराष्ट्र: 5 गेंदों में 14 रन

Url Title
Vijay Hazare Trophy: Venkatesh Iyer shows Rajinikanth style after scoring a century, watch video
Short Title
विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर का तूफान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
venkatesh iyer
Caption

venkatesh iyer

Date updated
Date published