डीएनए हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला रविवार को जयपुर में हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेला गया. फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
ऋषि धवन की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची और इसके बाद टाइटल जीतकर क्रिकेटप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के 4 विकेट महज 40 रन पर गिर गए. इसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 314 रनों का स्कोर किया. इंद्रजीत ने 80, शाहरुख खान ने 42 और कप्तान विजय शंकर ने 22 रनों का योगदान दिया.
#VijayHazareTrophy winners. 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 26, 2021
Congratulations and a round of applause for Himachal Pradesh on their triumph. 👏 👏#HPvTN #Final pic.twitter.com/bkixGf6CUc
धवन ने चटकाए 3 विकेट
हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन ने फाइनल मुकाबले में 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं पीपी जसवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट निकाले. गलेतिया, शर्मा और रांगी को एक-एक विकेट मिला.
315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल के ओपनर शुभम अरोड़ा ने शानदार शतक ठोका. उन्होंने 131 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का जड़कर 136 रन बनाए. शुभम अंत तक क्रीज पर डटे रहे और अंतत: टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे. उनके अलावा अमित कुमार ने 74 और कप्तान धवन ने 23 गेंदों में 42 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई.
THAT. WINNING. FEELING! 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 26, 2021
The @rishid100-led Himachal Pradesh beat Tamil Nadu to clinch their maiden #VijayHazareTrophy title. 🏆 👍#HPvTN #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/QdnEKxJB58 pic.twitter.com/MeUxTjxaI1
हिमाचल ने ये मुकाबला वीजेडी मेथड से जीता. 47.3 ओवर में 299 रन जड़ चुकी हिमाचल की टीम को खराब लाइट की स्थिति में वीजेडी मेथड से विजेता घोषित किया गया. वीजेडी पद्धति केरल के एक सिविल इंजीनियर द्वारा तैयार किए गए सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में टार्गेट स्कोर की गणना करने की एक विधि है. हिमाचल ने सेमीफाइनल मुकाबले में सर्विसेज को 77 रनों से मात दी थी.
धवन ने सेमीफाइनल में चटकाए 4 विकेट
पूरे टूर्नामेंट में धवन की गेंदबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला. उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ सेमीफाइनल में 8.1 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटका डाले थे.
- Log in to post comments