डीएनए हिंदी: ब्रिटेन में शक्तिशाली तूफान यूनिस पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस तूफान के चलते अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. लंदन मौसम विभाग ने यूनिस (Storm Eunice) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. ब्रिटिश लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है. 

वहीं इसका असर उड़ानों और ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एयर इंडिया के प्लेन को खराब मौसम के कारण हवा में बुरी तरह हिलते-डुलते देखा जा सकता है. हालांकि बेहद खराब हालात के बीच एयर इंडिया के पायलट की स्किल काम आती है और वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए प्लेन को सेफ लैंड करा देता है. 

ये भी पढ़ें- इस शख्स ने उगाई दुनिया की सबसे भारी strawberry, तोड़ा जापान का रिकॉर्ड

यहां देखें वीडियो-

वीडियो में स्टॉर्म यूनिस के बीच हीथ्रो हवाई अड्डे (Heathrow Airport) पर उतरने वाली उड़ानों को देखा जा रहा है. इस दौरान एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइन विमान को तेज हवाओं के झोंकों से जूझते हुए देख हर किसी की सांसे अटक गईं. हालांकि विमान का पायलट  विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारने में कामयाब हो जाता है.

वायरल वीडियो को पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए किरण बेदी ने कैप्शन में लिखा 'एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन में चल रहे तूफान यूनिस के बीच सुरक्षित रूप से उतरी. कुशल एयर इंडिया पायलट को बधाई.' वहीं इस घटना के बाद एयर इंडिया ने भी अपने पायलट की जमकर तारीफ की है.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
video of air india flights landing in heathrow airport london amidst terrible storm eunice goes viral
Short Title
Video: लंदन में भयानक तूफान के बीच हवा में झूलता दिखा Air India का विमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Video: लंदन में भयानक तूफान के बीच हवा में झूलता दिखा Air India का विमान, पायलट की स्किल देख  मुरीद हुई दुनिया
Date updated
Date published
Home Title

Video: लंदन में भयानक तूफान के बीच हवा में झूलता दिखा Air India का विमान, पायलट की स्किल देख मुरीद हुई दुनिया