डीएनए हिंदी: अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने यूएई को रौंद डाला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी महज 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ओपनर हरनूर सिंह ने 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेल भारतीय टीम को अच्छे स्कोर की ओर लेकर गए. कप्तान यश ढुल ने 68 गेंदों में 63 रन की पारी खेली.

राजवर्धन हंगरगेकर ने मचाया गदर

छठे नंबर पर उतरे ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने गदर मचाते हुए 23 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 208 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन ठोक डाले. राजवर्धन की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने पहले मैच में 50 ओवर में 282 बनाकर यूएई को 283 रनों का लक्ष्य दिया.


गेंदबाजी में भी कमाल
बल्लेबाजी के बाद राजवर्धन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया. उन्होंने 9 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने विकेटकीपर आर्यांश शर्मा को 5, नीलांश केसवानी को 3 और आदित्य शेट्टी को 1 रन पर पवेलियन भेजा. राजवर्धन की कमाल की गेंदबाजी के चलते यूएई की टीम घुटनों पर आ गई. राजवर्धन के अलावा गर्व सांगवान ने 5 ओवर में 39 रन देकर 2, विकी ओस्तवाल ने 6.3 ओवर में 7 रन देकर 2 और कौशल तांबे ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले.

भारत ने यूएई को 34.4 ओवर में महज 128 रन पर आउट कर पहले मैच में 154 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 25 दिसंबर को होगा. इधर, पाकिस्तान ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की है. देखना दिलचस्प होगा कि भारत—पाकिस्तान के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है.

Url Title
U19 Asia Cup: Rajvardhan Hangargekar scored runs at a strike rate of 208, then took 3 wicket
Short Title
u19 asia cup: पहले मैच में इस खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs uae u19 asia cup
Caption

ind vs uae u19 asia cup

Date updated
Date published