डीएनए हिंदी: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक ऐसी कहानी शेयर की है, जिसे सुनकर आप ट्रैफिक पुलिस को सैल्यूट करेंगे. दरअसल, सचिन की एक महिला मित्र पिछले दिनों एक्सीडेंट में घायल हो गईं. जब उन्हें राहगीरों से कोई मदद नहीं मिली, तब ट्रैफिक पुलिस उनके लिए संकटमोचक बनकर आई.

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर यातायात पुलिस की सराहना कर एक विस्तृत लेख साझा किया. उन्होंने इसका शीर्षक दिया- ‘ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है. उन्होंने इसमें लिखा, कुछ दिनों पहले मेरी करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई. भगवान की कृपा से वह अब बेहतर है.

यह यातायात पुलिस के एक कर्मी से समय पर मिली मदद की वजह से संभव हो सका. उन्होंने आगे लिखा— यातायात पुलिसकर्मी ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत एक ऑटो बुलाया और उन्हें अस्पताल लेकर गया.

उसने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उसकी रीढ़ को और ज्यादा नुकसान नहीं हो. तेंदुलकर ने कहा कि वह आज पुलिसकर्मी से मिले और उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने लिखा, हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं - जो चुपचाप दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है.

तेंदुलकर ने देशभर के ट्रैफिककर्मियों की सराहना कर लोगों से रूल्स फॉलो करने की अपील की. उन्होंने कहा, लोगों को ऐसे सेवा करने वाले कर्मियों को धन्यवाद देने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए.

दरियादिली के लिए जाने जाते हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. करीब 11 साल पहले उन्होंने अंडर-15 और अंडर-17 स्तर पर उनके साथ खेलने वाले दलबीर सिंह की मदद की थी. दलबीर गुजरात के लिए खेलते थे और 2001 तक तेंदुलकर के साथ पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. 2002 में एक सड़क दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट के बाद मास्टर ब्लास्टर ने उनके ऑपरेशन में मदद की थी.

Url Title
Traffic policeman saved the life of Sachin Tendulkar's friend, you will salute after reading this story
Short Title
जानिए सचिन तेंदुलकर ने ट्रैफिक पुलिस को क्यों बोला थैंक्यू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sachin tendulkar
Caption

sachin tendulkar

Date updated
Date published