डीएनए हिंदीः विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने अपने इमिग्रेशन फॉर्म में गलत जानकारी दी जिसे लेकर अब वह फंसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फॉर्म पर जानकारी दी थी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्होंने 14 दिन तक यात्रा नहीं की थी, लेकिन वह दो सप्ताह पहले स्पेन और सर्बिया में देखे गए थे. इसके बाद अब उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उनके ग्रैंडस्लैम में शामिल होने पर भी खतरा पैदा हो गया है.
कोरोना के बाद भी की यात्रा
जानकारी के मुताबिक फिलहाल वह अदालत के आदेश के बाद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने के बाद भी उन्होंने यात्रा की. सर्बिया में उन्हें कई कार्यक्रमों में देखा गया. जोकोविच ने खुद माना कि उन्होंने पॉजिटिव रहते हुए भी एक पत्रकार से मुलाकात की थी. अब जोकोविच ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी कर इन बातों को आहत करने वाला बताया है.
रद्द हो सकता है वीजा
जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए इमिग्रेशन फॉर्म में जो गलतियां की हैं इसके कारण अब भी उनका वीजा रद्द हो सकता है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मैंने रैपिड टेस्ट करवाए थे, जिसके रिजल्ट निगेटिव आए थे. बाद में एक परीक्षण पॉजिटिव आया तो मैंने सावधानी बरती, जबकि मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. मेरी यात्रा दस्तावेजों में की गई गलती को मेरे सहयोगी टीम ने पेश किया था.
- Log in to post comments