डीएनए हिंदी: आज हर कोई अपने फोन का आदी हो चुका है. लोग रसोई से लेकर खाना खाने की टेबल तक हर जगह फोन का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं, एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि 90 प्रतिशत लोग टॉयलेट या बाथरूम तक में अपना स्मार्टफोन साथ लेकर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है?

बढ़ सकता है पाइल्स का खतरा

एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉयलेट में बैठकर फोन चलाने से आप वहां ज्यादा समय बिताते हैं. इससे रेक्टम पर प्रेशर पड़ता है जो Piles के खतरे को बढ़ाता है. वहीं अगर आप पहले ही पेट से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो रेक्टम पर ज्यादा प्रेशर डालने से ये और बढ़ सकती हैं. 

इसके अलावा टॉयलेट में फोन ले जाने से आप ई.कोली. शिगैला, स्टैफीलोक्कस जैसे बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं. साथ ही इससे आप हेपेटाइटिस A जैसे वायरस के संपर्क में भी आ जाते हैं. 

सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है यह आदत

टॉयलेट में फोन यूज करने वाले लोग कई बार लोग फ्लश करने के बाद बिना हाथ धोए अपने फोन का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है और यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

आप फ्लश इस्तेमाल करते हैं और फोन को हाथ लगाते हैं. इसके बाद अगर आप हाथ धो भी लेते हैं तो भी कई प्रकार के बैक्टीरिया आपके फोन के संपर्क में आ जाते है. वहीं हमारा फोन जो हीट प्रोड्यूज करता है, वह बैक्टेरिया और वायरस के पनपने के लिए एक बेहतर वातावरण है.

यानी अगर आप भी टॉयलेट में फोन लेकर जा रहे हैं तो समय की बर्बादी के साथ-साथ जाने-अनजाने में कई तरह की बीमारियों को भी दावत दे रहे हैं.
 

Url Title
Taking phone to the toilet may be heavy on health
Short Title
Toilet में फोन लेकर जाना पड़ सकता है सेहत पर भारी, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Toilet में फोन लेकर जाना पड़ सकता है सेहत पर भारी, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
Date updated
Date published
Home Title

Toilet में फोन लेकर जाना पड़ सकता है सेहत पर भारी, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां