डीएनए हिंदीः क्रिकेट की दुनिया के चर्चित विदेशी बल्लेवाज ने बड़ा दावा किया है. उसका कहना है कि अगर वह भारत में पैदा होते तो शायद कभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका ही नहीं मिलता. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पोडकास्ट में कहा कि यदि उनका जन्म भारत में होता, तो शायद वह नेशनल टीम में भी जगह नहीं बना पाते. भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा, 'जाहिर तौर पर भारत में पैदा होना और बड़ा होना दिलचस्प होता है. शायद मैं भारत के लिए कभी नहीं खेल पाता, कौन जानता है.'
यह भी पढ़ेंः IND vs WI:सीरीज पर रोहित आर्मी का कब्जा, प्रसिद्ध ने ले लिया 'कृष्णावतार'
डिविलियर्स ने बातचीत में कहा कि भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल है. आपको एक विशेष खिलाड़ी बनना होगा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए आरसीबी परिवार है. मेरा मतलब है कि मेरे लिए 10-11 साल मेरे लिए जीवन बदलने वाले रहे हैं. किसी भी अन्य परिवार की तरह इसमें भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः IND Vs WI 2nd ODI: गेंदबाजों के दम से जीती टीम इंडिया, प्रसिद्ध कृष्णा बने मैच के हीरो
भारतीय फैंस की तारीफ
डिविलियर्स ने कहा, 'मैं आरसीबी में अपने करियर को अपने जीवन के सबसे शानदार सालों के रूप में देखता हूं. मुझे पिछले 15 वर्षों से आईपीएल क्रिकेट, भारतीय दर्शकों और चीजों को करने के भारतीय तरीके का अनुभव करने का सौभाग्य मिला है.' एबी डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल में 184 मैच खेले, जिसमें 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं.
- Log in to post comments

south africa star batsman ab de villiers india international cricket indian cricket team
AB de Villiers का बड़ा बयान, भारत में पैदा होता तो कभी खेलने को नहीं मिलता इंटरनेशनल क्रिकेट