डीएनए हिंदी: दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंकने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) की शनिवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान उसने बताया कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी.

आफताब की आज सुबह 11 बजे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. न्यायाधीश द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह जमानत याचिका वापस लेना चाहता है? इसपर पूनावाला ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वकील मुझसे बात करे या फिर जमानत याचिका वापस ले लें.’ 

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: हत्या के 200 दिन, अनसुलझे कई सवाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास वालकर ने क्या-क्या कहा?

22 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि जमानत याचिका लंबित रहेगी और जब आरोपी वकील से मिल लेगा, तभी यह फैसला होगा कि जमानत याचिका पेश की जाएगी या नहीं. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है.

ये भी पढ़ें- 'कोई बेटी के 35 टुकड़े कर दे, मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा, लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा'

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था
दिल्ली की सांकेत कोर्ट ने पिछले हफ्ते आरोपी आफताब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. आफताब को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है. वहीं सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि श्रद्धा हत्याकांड में जांच जारी है. वह अभी और भी तथ्य खंगाल रहे हैं. वहीं, आरोपी का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट हो किया जा चुका है. हालांकि अभी तक दिल्ली पुलिस को डीएनए और एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसके जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shraddha walkar murder case accused aftab poonawala not aware for bail delhi court
Short Title
 'मुझे नहीं पता जमानत याचिका दायर होगी, मैंने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए': आफताब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट आज पूरा हो जाएगा.
Caption

आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट आज पूरा हो जाएगा.

Date updated
Date published
Home Title

 'मुझे नहीं पता जमानत याचिका दायर होगी, मैंने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए', कोर्ट में बोला आफताब