डीएनए हिंदी: दुनिया भर में Christmas का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. हर तरफ बाजार सज रहे हैं. Christmas Dress से लेकर Christmas tree तक लोगों की विशलिस्ट लंबी होती जा रही है. इसी बीच एक मजेदार खबर आई है मुंबई से. मुंबई के पांच सितारा होटल Radisson की एक शॉप Meetha By Radisson में क्रिसमस ट्री तैयार किया गया है.
50 हजार रुपये है कीमत
ये क्रिसमस ट्री बना है लड्डुओं से. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने एक क्रिसमस ट्री को सिर्फ और सिर्फ लड्डुओं से बनाया है. दरअसल, इस क्रिसमस ट्री को बनाने वाले एक एक्सपर्ट शेफ हैं, जिनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें इसे बनाने में 2000 से भी अधिक लड्डुओं की जरूरत पड़ी. इसकी लगभग 45 से 50 हजार रुपए की लागत आई.
यहां देखें वीडियो
18-20 घंटों का लगा समय
वहीं उन्हें इस क्रिसमस ट्री को तैयार करने के लिए 18 से 20 घंटों से भी ज़्यादा का समय लगा. उन्होंने इस लड्डू को बनाने में अलग अलग तरीकों के फ्लेवर्स का उपयोग किया गया.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: ये है Santa Claus का गांव, लोग भेजते हैं Wishlist,बन चुका है रिकॉर्ड
- Log in to post comments