डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और फ्रेंचाइजी के बीच लगता है सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद टीम मैनेजमेंट की ओर से भी स्पष्टीकरण का बयान जारी किया गया है. सारा विवाद संजू सैमसन की एक तस्वीर शेयर करने को लेकर हुआ है.
टीम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी तस्वीर
टीम के ट्विटर हैंडल से संजू सैमसन की एक तस्वीर शेयर की गई थी. फनी फोटो के साथ कैप्शन दिया गया था, 'क्या खूब लगते हो.' इसके बाद संजू सैमसन ने ट्वीट किया था कि अगर दोस्त ऐसा करें तो ठीक है लेकिन टीम को प्रोफेशनल की तरह व्यवहार करना चाहिए. इस तस्वीर से नाराज होकर संजू ने राजस्थान रॉयल्स को अनफॉलो भी कर दिया है.
मैनेजमेंट की ओर से जारी किया गया बयान
रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसन ने इस पोस्ट की शिकायत मैनेजमेंट से की है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपना बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि वे अपनी सोशल मीडिया अप्रोच और टीम में बदलाव कर रहे हैं. मैनेजमेंट अपनी डिजिटल स्ट्रेटजी का मूल्यांकन करने के बाद नई टीम बनाएगी. अभी आईपीएल सीजन होने की वजह से अंतरिम तौर पर इसका समाधान किया जाएगा.
https://t.co/bDwj0V6Vms pic.twitter.com/tXfaLpoOxl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 25, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है पहला मुकाबला
आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स 29 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी. टीम के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है. 2008 में विजेता बनने का बाद फिर कभी टीम ने फाइनल तक का सफर तय नहीं किया है. पिछले तीन सीजन में वे दो बार 7वें और एक बार 8वें स्थान पर रहे हैं.
पढ़ें: अगले साल से हो सकता है छह टीमों का Women IPL, बीसीसीआई ने रखा यह प्रस्ताव
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
- Log in to post comments
IPL 2022: संजू सैमसन ने अनफॉलो किया राजस्थान रॉयल्स को, टूर्नामेंट से पहले ही बड़ा झगड़ा?