डीएनए हिंदी: सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. बीते शुक्रवार भी पूर्व क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में वह एक घायल पक्षी की चोट पर मरहम लगाते नजर आ रहे हैं. शेयर करने के कुछ ही देर बाद सचिन तेंदुलकर की यह पोस्ट वायरल हो गई और इस पर उन्हें फैंस के शानदार कमेंट्स भी मिले.
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सचिन तेंदुलकर को जब यह घायल पक्षी दिखा तो उन्होंने तुरंत उसकी जान बचाने के लिए कोशिश शुरू कर दी. उन्होंने पक्षी को अपने हाथ में लिया और कहा- उम्मीद है अब इसकी जिंदगी बच जाएगी.
इसके बाद उन्होंने वहां पास में मौजूद एक व्यक्ति से पूछा कि उस पक्षी को किस जगह पर ले जाया जा सकता है जहां उसका जीवन सुरक्षित रहे. वह उसे एक रेस्टोरेंट ले गए जहां पक्षी के लिए पानी और दाने का इंतजाम किया गया. वह पक्षी को पानी पिलाते और दाना खिलाते भी नजर आ रहे हैं.
सचिन यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- थोड़ी सी देखभाल और प्यार से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ताजमहल में इन तीन दिन मिलेगी Free Entry, देख सकेंगे शाहजहां और मुमताज की असली कब्र
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Viral Video: सचिन तेंदुलकर ने फिर जीता फैंस का दिल, ऐसे बचाई घायल पक्षी की जान