डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट सेंचुरियन में रविवार से शुरू हुआ. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. टीम ने पहले दिन 90 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. भारत के तीन विकेट मयंक अग्रवाल 60, चेतेश्वर पुजारा 0 और विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन क्या—क्या खास रहा? आइए जानते हैं पहले दिन की 5 बड़ी बातें.

1. राहुल और मयंक की साझेदारी
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी जमाई. दोनों बल्लेबाज 40 ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे लेकिन 41वें ओवर की पहली गेंद पर लुंगी एनगिडी ने मयंक अग्रवाल को 60 रन पर आउट कर दिया.

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में भारत के लिए 50 से अधिक की ओपनिंग साझेदारी करने वाली पांचवीं भारतीय जोड़ी बन गई. वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 2010 में सेंचुरियन में एक टेस्ट में 137 रन बनाए थे. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं.

2. पुजारा गोल्डन डक पर आउट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी रहा. पुजारा पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वह लुंगी एनगिडी के नौवें ओवर में शॉर्ट लेग पर कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट हो गए. ये दूसरी बार है जब पुजारा एनगिडी के हाथों इसी मैदान पर दूसरी बार आउट हुए हैं.

3. केएल राहुल का शतक
केएल राहुल ने पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक जमाया. उन्होंने 248 गेंदें खेलीं और 17 चौके, एक छक्का जड़कर 122 रन ठोके. राहुल दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट में शतक बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने.

4. विराट कोहली का विकेट
कप्तान कोहली ने 94 गेंदों में 35 रन बनाए. वे एनगिडी की लालच भरी गेंद के झांसे में आ गए और ड्राइव लगाने के चक्कर में मूल्डर को कैच दे बैठे.

5. तीनों विकेट एनगिडी के खाते में
पहले दिन टीम इंडिया के तीनों विकेट लुंगी एनगिडी ने ही लिए. उन्होंने 17 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं पांचवें नंबर पर उतरे अजिंक्य रहाणे ने पहले दिन 40 रन बनाए. उन्होंने शानदार 8 चौके जड़े. वह अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. देखना होगा कि वह दूसरे दिन कितना कामयाब होते हैं.

Url Title
SA vs IND: Pujara's golden duck and KL Rahul's century... know 5 big things about the first Test
Short Title
जानि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन क्या बड़ा ​हुआ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KL rahul
Caption

KL rahul

Date updated
Date published