डीएनए हिंदी: अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया है. केएल राहुल (KL Rahul) ने उप-कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह ली है, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए थे. हिटमैन फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में इलाज करवा रहे हैं.
केएल राहुल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खराब प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 2018 में 2 मैचों की 4 ईनिंग में महज 30 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने एक मैच में 26 रन बनाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.
NEWS - KL Rahul named vice-captain of Test team for South Africa series.
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
KL Rahul replaces Rohit Sharma as vice-captain, who was ruled out of the Test series owing to a hamstring injury.
More details here - https://t.co/7dHbFf74hG #SAvIND | @klrahul11 pic.twitter.com/6pQPTns9C7
भारत की टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
SA vs IND ये है शेड्यूल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट 26 दिसंबर को खेलेगी. इसके बाद 3 जनवरी से दूसरा और 11 जनवरी से तीसरा मैच होगा.
भारतीय टीम ने जोहांसबर्ग पहुंचकर प्रेक्टिस शुरू कर दी है. टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को 'फुटवॉली' खेल दिन की शुरुआत की. इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ भी काफी एक्टिव नजर आए. दोनों ने खिलाड़ियों के साथ खूब मस्ती की.
How did #TeamIndia recharge their batteries ahead of their first training session in Jo'Burg? 🤔
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
On your marks, get set & Footvolley! ☺️😎👏👌#SAvIND pic.twitter.com/dIyn8y1wtz
इसके साथ ही प्लेयर्स ने स्ट्रैचिंग कर बॉडी को फिट रखने की कोशिश की. स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, हमने मुंबई में 3 दिन का मुश्किल क्वारंटीन पूरा किया. इसके बाद लंबी यात्रा कर जोहांसबर्ग पहुंचे. फुटवॉली गेम टीम को फिट और रीचार्ज करने में मदद करेगा.
- Log in to post comments