डीएनए हिंदी: IPL 2022 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक इतिहास रचा है. वो एक ऐसे क्रिकेट नियम के तहत आउट हुए हैं जिसके तहत पहले कभी कोई बल्लेबाज हुआ ही नहीं. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supere Gaints) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें अंपायर ने आउट करार दे दिया. अंपायर ने क्रिकेट के नियम के तहत इसे रिटायर्ड आउट (Retired Out) का नियम बताया. आज तक कोई खिलाड़ी ऐसे आउट नहीं हुआ है. 

अचानक पवेलियन चले गए अश्विन

दरअसल राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  अपने विकेट जल्दी खो दिए थे और बल्लेबाजी के दौरान दसवें ओवर के बीच अचानक आर अश्विन मैदान छोड़कर बाहर चले गए. उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताया और अचानक ही पवेलियन का रुख कर दिया. इसके बाद उन्हें अंपायर ने रिटायर्ड आउट करार दिया है. वहीं अश्विन का इस तरह आउट होना चर्चा का विषय बन गया है. 

चकित हुए साथी बल्लेबाज

अश्विन के इस कदर मैदान छोड़ने को लेकर उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे शिमरोन हेटमायेर भी आश्चर्यचकित थे. जब अश्विन ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया, उस समय दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायेर खड़े थे. वहीं इस मामले में ब्रेक के दौरान जब हेटमायेर से में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है. हेटमायेर ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि अश्विन अचानक क्रीज छोड़कर पवेलियन क्यों गए. 

क्या है Retired Out का नियम

वहीं अश्विन को अंपायर ने रिटायर्ड आउट करार दिया जिसके बाद अब लोगों के मन मे यही सवाल यह है कि आखिर यह रिटायर्ड आउट का नियम क्या है. आपको बता दें कि आईसीसी की रूलबुक में इससे जुड़ा एक नियम है. हालांकि अभी तक  इस नियम के तहत आईपीएल में कोई खिलाड़ी आउट नहीं था और अश्विन इस नियम के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

सपा छोड़ नई पार्टी बना सकते हैं Azam Khan! मीडिया इंचार्ज बोले-अखिलेश से हैं नाराज

इस नियम के तहत मैच के दौरान जब कोई बल्लेबाज अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान से सलाह-सहमति के बिना अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन चला जाता है तो इस स्थिति में उस बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट माना जाता है. नियमों के मुताबिक इसे विकेट माना जाता है. जब एक बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाता है तो वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. दूसरी ओर रिटायर्ड हर्ट अलग नियम है. इसके तहत बल्लेबाज टीम की जरूरत के मुताबिक दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकता है.

Health Tips: चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, हो सकती है गंभीर बीमारियां

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
R. Ashwin became the first player in the world to be retired, know what is this unique rule of cricket
Short Title
आर अश्विन ने पहली बार हुए इस नियम के तहत आउट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
R. Ashwin became the first player in the world to be retired, know what is this unique rule of cricket
Date updated
Date published