डीएनए हिंदी: पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) Punjab Election 2022 को लेकर जब कोई भी बयान देते हैं तो उनका रवैया One Man Army वाले नेतृत्व को दर्शाता है. सिद्धू अपने बयानों में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का जिक्र बहुत कम करते हैं बल्कि कभी-कभी तो उन पर ही अटैक कर देते हैं और सिद्धू अब पंजाब के सिस्टम से लड़ने की बात करने लगे हैं.
सिद्धू ने किया बड़ा ऐलान
Punjab Election 2022 को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू विपक्षियों पर हमला बोलते-बोलते अकसर कांग्रेस आलाकमान को भी भूल जाते हैं. अपने बयानों में उन्होंने पहले ही कहा है कि पंजाब का अगला सीएम पंजाब की जनता तय करेगी. कांग्रेस आलाकमान नहीं. वहीं अब उन्होंने आक्रामक लहजे में कहा, “या तो पंजाब में यह सिस्टम रहेगा या फिर मैं रहूंगा.”
अपने हालिया बयान में सिद्धू ने कहा, “ऐसी व्यवस्था जो बेअदबी के दोषियों और नशा बेचने वाले बड़े मगरमच्छों को सजा न दिलवा पाए, उसे जड़ से खत्म करना जरूरी है.” उन्होंने कहा, “मैं साफ कर देना चाहता हूं कि या तो सिद्धू रहेगा या फिर नेता-माफिया नेक्सस वाला सिस्टम.”
सिस्टम से हैं सारी लड़ाई
सिद्धू ने पंजाब की वर्तमान स्थिति को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, “मेरी लड़ाई सिस्टम में सुधार करने की है. मैं देख रहा हूं कि, नेता-माफिया नेक्सस दीमक की तरह पंजाब को चाट रहा है. मैं ये बर्दाश्त नहीं करने वाला.” सिद्धू के बयान इस ओर साफ संकेत दे रहे हैं कि वो पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भी खिलाफ हैं और अपनी हालिया सरकार से भी खुश नहीं है और नशे पर चन्नी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
सीएम पद की कर रहे दावेदारी
गौरतलब है कि पंजाब में वन मैन आर्मी की तरह चुनाव में ताक़त झोंकने की बात कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू अपने आप को सीएम प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि पंजाब में पार्टी का मेनिफेस्टो सामने आने से पहले ही सिद्धू ने पंजाब का मॉडल सार्वजनिक कर दिया था. सिद्धू के पंजाब मॉडल वाले पोस्टर से सीएम चरणजीत चन्नी की फोटो गायब रही.
सिद्धू के पोस्टरों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी तो दिखते हैं लेकिन सीएम चन्नी का कोई जिक्र नहीं होता है जो इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि सिद्धू खुद को आलाकमान के सामने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का दावेदार दिखा रहे हैं.
- Log in to post comments