डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही तीन साल पहले संन्यास ले चुके हों लेकिन क्रिकेट से उनका प्रेम नहीं छूट रहा है. 44 साल के अफरीदी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के आगामी सीजन के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खरीदा गया है.

शाहिद अफरीदी और जेम्स विंस को मुल्तान सुल्तांस ने डायमंड और सिल्वर पिक के बदले क्वेटा ग्लेडिएटर्स को सेल किया है. एक अन्य सौदे में, ग्लेडिएटर्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान को इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ सेल कर इसके बदले इफ्तिखार अहमद को खरीद लिया.  

अपनी चौथी पीएसएल फ्रैंचाइजी में जाने के बाद, अफरीदी ने कहा, मैं क्वेटा ग्लेडिएटर्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं. इसके साथ ही अफरीदी ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास के संकेत दे दिए. उन्होंने कहा, मेरे अंतिम पीएसएल इवेंट में मेरा सपना होगा क्वेटा ग्लेडिएटर्स को जीत दिलाना होगा. 2017 में पेशावर जाल्मी के साथ सफलता का स्वाद चखने के बाद मैं क्रिकेट से विदाई लेना चाहता हूं. मैं अपनी टीम की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहूंगा.

 

क्या होगी सेलेरी?
हालांकि पीएसएल की ओर से प्लेयर्स की प्राइस का खुलासा नहीं किया जाता लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि पीएसएल के डायमंड प्लेयर्स की प्राइस 1 करोड़ 15 लाख 22 हजार रुपए होती है. पिछले साल अफरीदी को इस प्राइस पर ट्रेड किया था.

आगामी संस्करण के लिए, पीएसएल मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों के लिए श्रेणियों को भी बदल दिया है. विशेष रूप से सुल्तांस की कप्तानी करने वाले मोहम्मद रिजवान को सिल्वर से तीसरी सबसे मूल्यवान श्रेणी प्लेटिनम में प्रमोट किया गया है. यूनाइटेड के बल्लेबाज आसिफ अली और लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी प्लेटिनम श्रेणी में जगह बनाई है.

27 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
पीएसएल का सातवां सीजन अगले साल 27 जनवरी से शुरू होगा. 12 दिसंबर को प्री-टूर्नामेंट ड्राफ्ट होगा. टूर्नामेंट का समापन 27 फरवरी को होगा. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपने पिछले रोस्टर से अधिकतम आठ खिलाड़ियों को बनाए रखने और मसौदे में आठ अन्य को चुनने की अनुमति होगी.

पीएसएल की मेजबानी केवल दो स्थानों पर होगी. कराची का नेशनल स्टेडियम पहले 15 मैचों का आयोजन करेगा. जबकि फाइनल सहित अन्य सभी खेल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Url Title
PSL 2022: Bought 42-year-old Shahid Afridi for 1 crore, announced retirement
Short Title
क्रिकेट के मैदान पर आखिरी बार नजर आएंगे शाहिद अफरीदी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shahid afridi psl
Caption

shahid afridi psl

Date updated
Date published