डीएनए हिंदी: इन दिनों क्या इंसान क्या जानवर सभी भीषण गर्मी से परेशान हैं. प्यास और पसीने में डूबा यह मौसम हर किसी के लिए मुसीबत बन चुका है. कुछ ऐसा ही हाल सड़क पर घूमते एक बंदर का था. यह बंदर गर्मी से बुरी तरह परेशान हो चुका था और पानी की तलाश में था. उसे तड़पता देख एक पुलिसवाले ने उसे बोतल से पानी पिलाया. यह वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस पुलिसवाले की खूब तारीफ कर रहे हैं. यह घटना महाराष्ट्र की है. मालशेज घाट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पास के जंगलों से सड़क पर निकलने वाले जानवरों को देने के लिए पानी की कई बोतलें ले जाते हुए देखा गया था.

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में आप पुलिसकर्मी को बंदर को बोतल से पानी पिलाते देख सकते हैं. बंदर भी बोतल पकड़कर आराम से पानी पीता नजर आ रहा है. यह वीडियो StreetDogsofBombay नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. 

 पोस्ट के साथ लिखी दिल छू लेने वाली बात

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अंत तक देखें- मासूम जानवर के प्रति दया और करुणा के लिए महाराष्ट्र पुलिस को सलाम. गर्मी बढ़ रही है और छोटे जानवर पानी की तलाश में हैं, इसलिए कृपया अपने घर के बाहर पानी के कटोरे रखें और उन्हें गर्मी से बचाएं. इसके अलावा, हम अक्सर किसी दुकान/होटल के पास आवारा जानवरों को इस उम्मीद में घंटों खड़े देखते हैं कि कोई बचा हुआ खाना उसे दे दे. उन्हें क्या मालूम कि खाने के लिए दुकानों पर पैसों की जरूरत पड़ती है. वहीं, कुछ लोग पालतू और आवारा कुत्तों के बीच भेदभाव करते हैं. आवारा जानवरों को लोग गंदगी मानते हैं.'

इंटरनेट पर Viral हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग पुलिस के इस काम की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, यह वीडियो दिल छू लेने वाला है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान उस शख्स को आशीर्वाद दें जिसने जानवर की मदद की.

 

ये भी पढ़ें:

1- स्विमिंग पूल में गिरा 600 किलो का बैल, मदद के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

2- 120 साल जीते हैं Pakistan के इस समुदाय के लोग, कभी नहीं पड़ते बीमार

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
police man offered water to thirsty monkey video viral on social media
Short Title
प्यास से तड़पते बंदर को पुलिसवाले ने पिलाया पानी
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Policeman offered water to thirsty monkey
Date updated
Date published
Home Title

प्यास से तड़पते बंदर को पुलिसवाले ने पिलाया पानी, दिल छूने वाला Video देख इमोशनल हुए लोग