डीएनए हिंदी: आपने अक्सर गाड़ी या बाइक खराब होने पर लोगों को उसे धक्का लगाकर ले जाते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी प्लेन को धक्का लगाने के बारे में सुना है? जी हां, इस दुनिया में कुछ भी मुमकिन है.

नेपाल (Nepal) से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग हवाई जहाज को धक्का लगा रहे हैं. सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला

वीडियो नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट (Bajura Airport) पर तारा एयर के एक जहाज (Tara Air plane) का है. यहां बीते बुधवार को एयरपोर्ट पर उतरते समय जहाज का पिछला टायर फट गया जिसके चलते वह एयरपोर्ट के रनवे से हट नहीं पा रहा था. 

एयरपोर्ट स्टाफ-पैसेंजर्स ने मिलकर लगाया विमान को धक्का

इन हालात में दूसरा विमान भी रनवे पर नहीं उतर सकता था. इस कारण एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी जहाज को धक्का लगाकर उसे किनारे लगाने की कोशिश करने लगे. यह देखकर जहाज के यात्री भी उनके साथ शामिल हो गए और जहाज को धक्का लगाने लगे. एयरपोर्ट कर्मियों और पैसेंजर्स ने मिलकर तारा एयरलाइंस के 9N AVE विमान को रनवे से पार्किंग तक धक्का देकर पहुंचाया जिसके बाद रनवे खाली हुआ और दूसरे विमान लैंड कर सके.

मजेदार रिएक्शंस दे रहे यूजर

इस दौरान किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो देख लोग अलग-अलग और मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. देंखे वीडियो-

 

Url Title
Passengers pushes plane off runway at nepal airport video goes Viral
Short Title
प्लेन को धक्का लगाने का वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्लेन को धक्का लगाने का वीडियो वायरल
Date updated
Date published