डीएनए हिंदीः  चिलचिलाती गर्मी से बचना कोई आसान काम नहीं है. कड़क गर्मी से खुद को बचाने के साथ-साथ हमें अपनी स्किन की भी विशेष रूप से देखभाल करने की जरूरत होती है. ऐसे में आप अच्छी और साफ त्वचा पाने के लिए अपने स्किनकेयर रूटीन(Skincare Regime) में पपीता शामिल कर सकते हैं. विटामिन सी से भरपूर पपीते को कोलेजन उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. पपीता आपकी त्वचा को चमकदार और आकर्षित बनाने में भी मदद करता है.  

पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान ऐसे करें पूजा, जानिए मां के किस स्वरूप को क्या भोग लगाएं

पपीते का फेस पैक
आप घर में भी पपीते का फेस पैक(Papaya Face Pack) बना सकते हैं. सबसे पहले पपीते को एक बाउल में मैश कर उसमें थोड़ा संतरे का रस निचोड़ लें. इसके बाद पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. दोनों खट्टे फल आपकी त्वचा में चमक लाने के साथ-साथ दाग, धब्बों और पिगमेंट को भी कम करेंगे. 

पपीते के फायदे
1.पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम एक मजबूत एक्सफोलिएटर के रूप में कार्य करता है. यह त्वचा से मृत कोशिकाओं और दाग-धब्बों को हटाने में बहुत मदद करता है. पपीते के इस्तेमाल से त्वचा की चमक और रंगत भी बढ़ती है. 
2. पपीता एंटीऑक्सिडेंट(Antioxidant) से समृद्ध होता है इसलिए इसका  फेस पैक लगाने से त्वचा को चिकनी और खूबसूरत बनती है. 
3. पपीता झुर्रियों से बचाने में भी मदद करता है. 

पढ़ें- Daily Horoscope: कारोबार के लिहाज से खास है आज का दिन, इन राशि वालों को मिलेगा लाभ
4. पपीते में मौजूद एंजाइम चहरे पर आने वाले मुंहासों से छुटकारा पाने में मदद करते हैं. 
5.रक्तचाप कम करने से लेकर पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में भी पपीता बहुत उपयोगी है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
papaya for skin care add papaya to get glowing skin this summer
Short Title
गर्मियों में त्वचा के लिए वरदान है पपीता, जानिए इससे मिलने वाले फायदे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published