डीएनए हिंदी: दुनिया के नंबर वन टेनिस स्टार  नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक अदालत की सुनवाई से पहले हिरासत में लिया गया है. कोर्ट यह फैसला सुनाने वाला था कि क्या टेनिस स्टार ऑस्ट्रेलिया में बिना टीकाकरण (Vaccination) के रहेंगे या नहीं.

दूसरी बार वीजा रद्द होने के बाद सर्बियाई दिग्गज खिलाड़ी को डिपोर्टेशन का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने नोवाक जोकोविज को जनता के लिए खतरा करार दिया है. नोवाक जोकोविच के वकीलों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार एक तर्कहीन (Irrational) कार्रवाई कर रही है. नोवाक जोकोविच की कोशिश है कि सोमवार को मेलबर्न में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें खेलने दिया जाए. 

अगर नोवाक जोकोविच को यह यह टूर्नामेंट भी खेलने का मौका मिलता और उन्हें 10वीं बार जीत मिल जाती तो वे 21 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ टेनिस के इतिहास में सबसे सफल पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन जाते. रविवार को इस केस पर सुनवाई होने वाली है. उन्हें अपने पक्ष रखने का मौका दिया जा सकता है.

नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic हुए Covid पॉजिटिव, दी थी झूठी ट्रैवल हिस्ट्री 

Novak Djokovic की नहीं कम हो रही हैं मुश्किलें

सरकार नोवाक जोकोविच के पूरे प्रकरण पर बेहद सख्त है. सरकार ने साफ कर दिया है कि शनिवार सुबह से ही नोवा इमिग्रेशन डिटेंशन में होंगे, मेलबर्न पार्क टेनिस कोर्ट पर उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा. इमिग्रेशन डिटेंशन से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की संघीय अदालत नोवाक जोकोविच की याचिका पर शनिवार को सुबह 10:15 बजे सुनवाई करेगी नोवाक वीजा पर अदालती लड़ाई जीत चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार ने विशेष शक्तियों के तहत दूसरी बार उनका वीजा रद्द कर दिया था.

क्या हो सकता है जोकोविच का भविष्य?

नोवाक जोकोविच के खिलाफ कोर्ट अगर फैसला सुनाता है तो उनका वीजा रद्द हो जाएगा. उन्हें 3 साल के लिए निर्वासित कर दिया जाएगा. सरकार ने 6 जनवरी को ही मेलबर्न पहुंचने के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया था. नोवाक ऑस्ट्रेलियन सरकार को यह बताने में फेल रहे हैं कि उन्हें वैक्सीन से क्यों छूट मिली है.

यह भी पढ़ें-
U19 World Cup: आयरलैंड से खेले थे इयोन मॉर्गन, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड 
जानिए कौन हैं साइना नेहवाल को 35 मिनट में शिकस्त देने वाली Malvika Bansod?

Url Title
Novak Djokovic Tennis star detained ahead of deportation appeal
Short Title
Australia में हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, जानें क्यों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Novak Djokovic
Caption

Novak Djokovic

Date updated
Date published
Home Title

Australia में हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, जानें क्यों