डीएनए हिंदी: जरा सोचिए कि पिछले काम या नौकरी की वजह से आपकी मौजूदा नौकरी चली जाए तो कैसा लगेगा. सुनकर ही झटका लग रहा है और यह सब इंग्लैंड की रहने वाली मेलिसा टोड के साथ हुआ है. मेलिसा एक रेडिया स्टेशन में बतौर न्यूज रीडर काम किया करती थीं. उनकी नौकरी अच्छी खासी चल रही थी लेकिन अपनी जिंदगी से जुड़े एक पुराने सच की वजह से उन्हें अपने काम से हाथ धोने पड़ गए. दरअसल इस न्यूज रीडर ने एक ऑनलाइन वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने बीते हुए कल की कुछ ऐसी बातों का खुलासा कर दिया कि अगले ही दिन रेडियो स्टेशन की मैनेजमेंट ने उसे दफ्तर बुलाकर नौकरी से सस्पेंड कर दिया.

'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, मेलिसा ने खुलासा किया कि उन्होंने करीब 26 साल तक एडल्ट इंडस्ट्री में काम किया था. मेलिसा ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने स्ट्रिपर के तौर पर भी काम किया और इसके बाद एक डोमिनट्रिक्स के तौर पर. जैसे ही मेलिसा टोड का यह इंटरव्यू पब्लिश हुआ, उन्हें अगले ही दिन दफ्तर बुलाकर सस्पेंड कर दिया गया. रेडिया स्टेशन की महिला मैनेजर ने मेलिसा से कहा, 'आपके जीवन का यह खुलासा काफी गंभीर और चौंकाने वाला है और इस मामले पर कंपनी के ट्रस्टी मीटिंग में फैसला लेंगे. जब तक ट्रस्टी आपके बारे में कोई फैसला नहीं लेते तब तक आप दफ्तर नहीं आ सकतीं.'

यह भी पढ़ें: नशे में धुत युवकों ने लद्दाख की Pangong Lake में चलाई एसयूवी, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

अपनी मैनेजर की बात सुनकर मेलिसा को बड़ा झटका लगा. मेलिसा ने इस बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं पूरी तरह समझ चुकी थी कि मेरे साथ क्या हुआ है. मैं हैरान और परेशान थी. हालांकि कुछ दिन बाद मेरा निंलबन वापस ले लिया गया. मेरी मैनेजर ने मुझे कॉल करके बताया कि कंपनी के ट्रस्टी इस बात पर सहमत हुए हैं कि मेरा निलंबन वापस ले लेना चाहिए. हालांकि मुझे एहसास हो चुका है कि अब मैं उस रेडिया स्टेशन का हिस्सा नहीं रही हूं.'

मेलिसा टोड ने आगे बताया, 'रेडियो स्टेशन को लगता है कि सेक्स इंडस्ट्री में किसी भी तौर पर काम करना काफी शर्मनाक है. रेडियो स्टेशन पर मैं अपने काम को बहुत मिस करती हूं. उस नौकरी के दौरान अपने काम में मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसकी वजह से कंपनी की छवि खराब हो. शायद कोई और रेडियो स्टेशन मुझे अब मौका दे. इसके अलावा मैंने हाल ही में अपनी डीजे ट्रेनिंग खत्म की है और मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द एक दिन मेरा अपना शो होगा.'

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: IPL मैच के दौरान David Warner पर चढ़ा Pushpa फीवर, किया श्रीवल्ली वाला डांस

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
news anchor who used to work as a striper got fired after company came to know about the truth
Short Title
इंटरव्यू में Anchor ने ऐसा क्या कह दिया कि कंपनी ने नौकरी से निकाला
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Melisa Tod
Date updated
Date published
Home Title

इंटरव्यू में Anchor ने ऐसा क्या कह दिया कि कंपनी ने नौकरी से निकाला