डीएनए हिंदी: पंजाब के जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल (Sandeep Nangal) की 14 मार्च को कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीन साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मुख्य साजिशकर्ता स्नोवर ढिल्लों
पुलिस ने अमृतसर के मूल निवासी स्नोवर ढिल्लों (snover dhillon) सहित तीन मुख्य साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ढिल्लों वर्तमान में ब्रैम्पटन ओंटारियो, कनाडा में रहता है और कनाडाई सैथ टीवी और रेडियो शो में एक निर्माता और निर्देशक है. डीजीपी पंजाब कार्यालय ने कहा, अन्य दो साजिशकर्ता कनाडा और मलेशिया में रहते हैं.
तीन साजिशकर्ताओं में गांव डुनेके मोगा के मूल निवासी और कनाडा में रह रहे सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा दुनेके, देहलों लुधियाना के रहने वाले और वर्तमान में मलेशिया में रह रहे जगजीत सिंह उर्फ गांधी का नाम शामिल है.
10 साल तक Kabaddi की दुनिया पर किया राज, अब दिनदहाड़े कर दी गई हत्या, जानिए कौन थे Sandeep Nangal
गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर
गिरफ्तार लोगों की पहचान संगरूर निवासी फतेह सिंह उर्फ युवराज, गुरुग्राम नाहरपुर रूपा के कौशल चौधरी, हरियाणा के गांव महेशपुर पलवन के अमित डागर, ग्राम माधोपुर पीलीभीत, यूपी निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार सिंह के रूप में की गई है. सभी चार आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और इनपर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर हत्या और हत्या के प्रयास के हैं.
इसलिए करवाई हत्या
पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि स्नोवर ढिल्लों ने 'नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो' का गठन किया था और विभिन्न खिलाड़ियों को अपने फेडरेशन में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश की थी. हालांकि अधिकांश प्रसिद्ध खिलाड़ी मृतक संदीप द्वारा मैनेज की जा रही 'मेजर लीग कबड्डी' से जुड़े थे जिससे स्नोवर का महासंघ असफल रहा.
उल्लेखनीय है कि संदीप सिंह उर्फ संदीप नंगल अंबिया की 14 मार्च, 2022 को शाम लगभग 6 बजे जालंधर के गांव मल्लियां में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान पांच अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- Log in to post comments
कबड्डी प्लेयर Sandeep Nangal की हत्या मामले में बड़ा खुलासा