डीएनए हिंदी: सांपों के साथ खेलना या छेड़छाड़ करना कितना महंगा साबित हो सकता है, इसके कई उधारण आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने भी हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में एक शख्स, एक नहीं बल्कि तीन-तीन कोबरा सांपों के साथ स्टंट करता नजर आ रहा है. तभी उसकी एक गलती उस पर भारी पड़ जाती है. शख्स का नाम माज सैयद (Maaz Sayed) बताया जा है.
This is just horrific way of handling cobras…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 16, 2022
The snake considers the movements as threats and follow the movement. At times, the response can be fatal pic.twitter.com/U89EkzJrFc
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में सैयद बड़े ही आराम से तीन-तीन कोबरा को एक लाइन में बैठाकर खुद उनकी ओर मुंह करके बैठ जाता है. इसके बाद वह सबसे पहले छोटे कोबरा की पूंछ खींचता है और फिर उसकी पूंछ को सहलाने लगता है. फिर बैठे-बैठे अपने हाथ-पैरों को हिलाता है. वहीं जैसे ही वह दूसरे कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है, तभी अचानक उनमें से एक कोबरा उसके पैर पर अटैक देता है. यह नजारा देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
ये भी पढ़ें- Holi का नाम सुन गायब हो जाते हैं ये बॉलीवुड सितारे, रंगों से रहते हैं कोसों दूर
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप शख्स के पैर को अपना निशाना बना लेता है. इस दौरान वह खुद को बचाने की कोशिश भी करता है लेकिन सांप की पकड़ बरकार रहती है.
इधर वीडियो के जरिए आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने लोगों को सावधान करने की कोशिश की है. अधिकारी ने बताया, 'यह कोबरा से निपटने का सिर्फ एक भयानक तरीका है.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक लाखों लोग वीडियो को देख चुके हैं. लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Video: एक नहीं तीन-तीन कोबरा सांपों के सामने बैठ स्टंट दिखा रहा था युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा... देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे