डीएनए हिंदीः  साल 2021 उन 900 कर्मचारियों के लिए काफी दुर्भाग्यशाली साबित हुआ, जिन्हें एक जूम कॉल पर नौकरी से निकाल दिया गया. इस जूम कॉल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस जूम कॉल के दौरान Better.com के भारत और अमेरिका में काम करने वाले 900 लोगों को बीते हफ्ते नौकरी से निष्कासित कर दिया गया.

Better.com के सीईओ विशाल गर्ग एक जूम कॉल की और वहां अपना ये फैसला सुनाया. इस मीटिंग का हिस्सा रहे एक कर्मचारी ने ये कॉल अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

विशाल इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं- ये वो खबर नहीं है जिसे आप सुनना चाहते होंगे. अगर आप इस कॉल पर हैं तो आप एक दुर्भाग्यशाली ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसे नौकरी से निकाला जा रहा है. आपकी नौकरी को यहां तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाता है. 

इस वीडियो में विशाल गर्ग इस फैसले के पीछे का कारण भी बताते नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैं आपके पास कोई अच्छी खबर लेकर नहीं आया हूं. मार्केट बदल चुकी है. हमें ऐसे में कुछ सख्त फैसले लेने होंगे. ये मेरा एक सख्त फैसला है, इसे लेना मेरे लिए काफी मुश्किल भरा था. विशाल ने साथ ही ये भी कहा कि ऐसा फैसला वो अपने करियर में दूसरी बार ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ' पिछली बार जब मैंने ये फैसला लिया था तब मैं काफी रोया भी था. इस बार मैंने खुद को मजबूत बना लिया है. हम अपनी कंपनी के 15 प्रतिशत लोगों की नौकरी को यहीं खत्म कर रहे हैं. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं, जैसे बाजार का हाल, कर्मचारी की परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी.

विशाल गर्ग अमेरिका आधारित डिजिटल कंपनी के सीईओ हैं. जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है, उन्हें चार हफ्तों का नोटिस दिया गया है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से उन्हें एक महीने के सभी लाभ और दो महीने की सैलरी भी दी जाएगी. 

कौन हैं विशाल गर्ग?
विशाल गर्ग Better.com के सीईओ और फाउंडर हैं. ये एक डिजिटल फर्स्ट होमओनरशिप कंपनी है. विशाल वन जीरो कैपिटल के को-फाउंडर भी हैं. ये एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है. विशाल सात साल की उम्र से अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की है. साल 2000 में उन्होंने MyRichUncle नाम से अपनी एक लोन कंपनी शुरू की थी. MyRichUncle को बाद में मेरिल लिंच और उसके बाद बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा खरीद लिया गया था. दो साल बाद ही कंपनी का दिवाला निकल गया. इसके बाद गर्ग ने दूसरी कंपनी बनाई, लेकिन उनके और पार्टनर के बीच चीजें सही नहीं रहीं. उनके पार्टनर ने उन पर कोर्ट केस कर दिया. एक साल तक ये केस चला. इसके बाद विशाल गर्ग ने Better.com बनाई. 

 

 

Url Title
know who is vishal garg who fired 900 employees from better com
Short Title
900 लोगों को नौकरी से निकाला, बताई ये वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vishal Garg
Caption

Vishal Garg

Date updated
Date published