डीएनए हिंदी: बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. हिटमैन को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद टीम में उप कप्तान की जगह खाली हो गई है.

कहा जा रहा है कि इस पद के लिए केएल राहुल मुफीद बैठ रहे हैं. केएल राहुल को जल्द ही वनडे और टी 20 टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार, केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया था, उन्हें अब दक्षिण अफ्रीका दौरे से स्थायी उप कप्तान ​बना दिया जाएगा. इस महीने के अंत में वनडे टीम के चयन के दौरान घोषणा की जाएगी.

ये भी कहा जा रहा है कि केएल राहुल को भविष्य में उप-कप्तान से कप्तान के रूप में प्रमोट किया जा सकता है. छह से सात साल के बीच राहुल को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से सफेद गेंद के प्रारूप में कप्तान होंगे लेकिन चूंकि वह 34 वर्ष के हैं, इसलिए यह संभावना नहीं है कि वह 2024 टी 20 विश्व कप से आगे भी बने रहेंगे. यही वजह है कि केएल राहुल को नया उपकप्तान बनाया जाएगा.

केएल राहुल वनडे के 38 मैचों में 1509 रन जड़ चुके हैं. उनका ऐवरेज 48 से ज्यादा का है. वे अपने वनडे करियर में 5 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं. वहीं टी 20 में केएल राहुल 56 मैचों में 1831 रन जड़ चुके हैं. उनका ऐवरेज 40 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 142 से ज्यादा है.

पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान ने पिछले 24 महीनों में एकदिवसीय मैचों में 61.92 का औसत बनाया है, जो टीम में किसी से भी बेहतर है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला के लिए पहले ही उप-कप्तान नियुक्त किया गया था.

केएल राहुल का कोहली, रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित सभी सीनियर्स के साथ अच्छा तालमेल है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में केएल राहुल भारतीय टीम कमान संभाल सकते हैं.


वनडे में KL Rahul के रिकॉर्ड
डेब्यू मैच में शतक
डेब्यू मैचों में सबसे ज्यादा शतक के मामले में 15वें बल्लेबाज
सबसे तेज 1 हजार रन तक पहुंचने वाले 28वें खिलाड़ी हैं

Url Title
Know who can become the vice-captain of Team India, who will get Hitman's place?
Short Title
टीम इंडिया का उप कप्तान बनने के लिए किसका नंबर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KL rahul
Caption

KL rahul

Date updated
Date published