डीएनए हिंदी: कर्नाटक से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मणिपाल शहर के एक छात्र ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को एक सूटकेस के अंदर छिपाकर आधी रात को हॉस्टल के अंदर ले जाने का फैसला किया. हालांकि हॉस्टल के केयरटेकर ने गेट पर ही कपल को पकड़ लिया जिसके बाद अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बैग को देखकर हॉस्टल के गार्ड को युवक पर संदेह हुआ जिसके बाद उसने युवक से बैग के बारे में पूछा. इसपर युवक का जवाब था कि उसने कुछ सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था और बैग के अंदर वही सामान है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: Ranu Mondal ने गाया 'कच्चा बादाम' सॉन्ग, लोग बोले-तोबा-तोबा...सारा मूड खराब कर दिया

इधर आधी रात को ऑनलाइन डिलीवरी की बात सुनकर गार्ड का शक और गहरा हो गया. उसने बिना देरी किए सूटकेस को खोला तो वहां मौजूद हर एक के पैरों तले जमीन खीसक गई. सूटकेस के अंदर एक लड़की छिपी थी. छात्रों और उनके कॉलेज के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. कथित तौर पर लड़के और लड़की दोनों को उनके संबंधित हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया है.

वारयरल वीडियो में दिखाया गया है कि लड़के से गेट पर सूटकेस के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं जैसे ही सूटकेस को खोला गया, उसमें से एक जीती जागती लड़की बाहर आई. यह घटना इतनी हैरान कर देने वाली थी कि वहां मौजूद एक अन्य लड़के ने तो अपना सिर पकड़ लिया. वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
 

Url Title
Karnataka boy tries to sneak girlfriend inside Manipal hostel in trolley suitcase caught red handed
Short Title
Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था युवक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था युवक, गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा
Date updated
Date published
Home Title

Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था युवक, गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा