डीएनए हिंदी: कर्नाटक से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मणिपाल शहर के एक छात्र ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को एक सूटकेस के अंदर छिपाकर आधी रात को हॉस्टल के अंदर ले जाने का फैसला किया. हालांकि हॉस्टल के केयरटेकर ने गेट पर ही कपल को पकड़ लिया जिसके बाद अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बैग को देखकर हॉस्टल के गार्ड को युवक पर संदेह हुआ जिसके बाद उसने युवक से बैग के बारे में पूछा. इसपर युवक का जवाब था कि उसने कुछ सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था और बैग के अंदर वही सामान है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: Ranu Mondal ने गाया 'कच्चा बादाम' सॉन्ग, लोग बोले-तोबा-तोबा...सारा मूड खराब कर दिया
इधर आधी रात को ऑनलाइन डिलीवरी की बात सुनकर गार्ड का शक और गहरा हो गया. उसने बिना देरी किए सूटकेस को खोला तो वहां मौजूद हर एक के पैरों तले जमीन खीसक गई. सूटकेस के अंदर एक लड़की छिपी थी. छात्रों और उनके कॉलेज के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. कथित तौर पर लड़के और लड़की दोनों को उनके संबंधित हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया है.
Still figuring out suitcase m pack kaise ho gyii woh ladki 😯😯😯#manipal https://t.co/Cg6ETghtRo
— Vaibhav Sharma (@Vibhu__22) February 2, 2022
वारयरल वीडियो में दिखाया गया है कि लड़के से गेट पर सूटकेस के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं जैसे ही सूटकेस को खोला गया, उसमें से एक जीती जागती लड़की बाहर आई. यह घटना इतनी हैरान कर देने वाली थी कि वहां मौजूद एक अन्य लड़के ने तो अपना सिर पकड़ लिया. वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
- Log in to post comments
Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था युवक, गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा