डीएनए हिंदी: टिकटॉक (TikTok) और इंस्टारील (Instareel) के दौर मे कई लोग एक वायरल वीडियो बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं, यूपी के कानपुर (Kanpur) जिले में एक लड़के को सड़क पर ऊल-जलूल हरकत करना और नियमों के साथ खिलवाड़ करना भारी पड़ गया. इस लड़के को सजा के तौर पर 14 हजार का चालान (Challan) भरना पड़ा. इस लड़के ने सबके सामने आकर बताया कि आखिर हुआ क्या था. इस लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी गलती पूरी तरह से कबूल करते दिखाई दे रहे हैं.
फिल्मी स्टाइल दिखाना पड़ा भारी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें कानपुर जिले के आवास विकास कॉलोनी के पास मस्वानपुर के रहने वाले खालिद अहमद (Khalid Ahmed) बाइक चलाते हुए वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो में ब्लैक शर्ट-ब्लू जींस पहने खालिद फिल्मी स्टाइल में मशहूर गाने 'लुगाई चाहिए' पर एक्ट कर रहे हैं. इस दौरान खालिद ने हैलमेट तो पहना ही नहीं है, इसके साथ ही वो ट्रैफिक के एक साथ कई नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. जिसकी वजह से खालिद को भारी जुर्माना भरना पड़ा है.
कट गया चालान
ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने पर पुलिस ने खालिद को 14 हजार रुपये का चालान भेज दिया जिसे देखकर खालिद के होश उड़ गए लेकिन उन्हें अपनी गलती का एहसास भी हो गया. बता दें कि ये वीडियो कई महीनों पुराना है जो चालान वाले मामले के बाद फिर से चर्चा में आ गया है. इस वीडियो के बाद ये युवक अपने सोशल एकाउंट पर वीडियो शेयर कर गलती मानता हुआ नजर आया. उसने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की है.
- Log in to post comments