डीएनए हिंदी: यूपी के बड़ौत (बागपत) की एक महिला के बाल काटते हुए उस पर थूकने को लेकर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Jawed Habib) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने खुद धारा 355, 504 IPC, 3 महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज कराया है.
वहीं जावेद हबीब ने इस घटना को लेकर माफी मांग ली है और सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा, 'हमारे सेमिनार में कुछ वर्क को लेकर लोगों को ठेस पहुंची है. एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं, वो प्रोफेशनल होते हैं. यानी ये उनके लिए होते हैं जो हमारे ही प्रोफेशन में काम करते हैं. हमारे शो लंबे होते हैं इसलिए हमें उसे थोड़ा मजाकिया बनाना पड़ता है लेकिन अगर किसी को बुरा लगा हो या ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी चाहता हूं'.
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने कहा, 'सेमिनार में सवाल-जवाब का सेशन चल रहा था, तभी मैंने जावेद हबीब से सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि तू चुप बैठ जा. इसके जब मैं मंच पर गई थी तो उन्होंने कहा कि यह वही है ना जो सुबह से कह रही है कि How is it possible? फिर उन्होंने मेरे सिर को पुश किया, मैंने ऐसा करने से मना करते हुए उनसे कहा कि आप मुझे पुश ना करें, मुझे सर्वाइकल है. इसके बाद जब उन्होंने मेरी कटिंग स्टार्ट की तो मेरे सिर पर दो बार थूक दिया और कहा कि अगर तुम्हारे पार्लर में पानी की कमी हो तो थूककर भी बाल काट सकते हो.' महिला का कहना है कि इस घटना के बाद मेरा करियर बर्बाद हो चुका है.
उत्तर प्रदेश के बड़ौत की रहने वाली पूजा गुप्ता खुद भी एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. पूजा ने बताया कि जावेद ने उनके साथ मिसबिहेव किया है. इसके बाद उन्होंने उनसे बाल नहीं कटवाए. महिला ने कहा, 'जावेद से बाल कटवाने से अच्छा तो मैं अपनी गली-नुक्कड़ के किसी नाई से बाल कटवा लूंगी.'
इस बीच हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हबीब के इस करतूत के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि वह जावेद हबीब के थूकने वाले वीडियो की सत्यता की जांच करें.
- Log in to post comments